विवियन की पत्नी ने अविनाश की लगाई क्लास, एक्टर की हुई बोलती बंद, टूटेगा 'भाईचारा'?

2 JAN

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 में फैमिली वीक चल रहा है. हर कंटेस्टेंट अपने घरवालों से 3 महीने बाद मिलकर इमोशनल हो रहा है.

अविनाश की लगी क्लास

टीवी स्टार विवियन डिसेना से मिलने उनकी पत्नी नौरान अली आईं. वो अपने साथ बेटी को भी लाईं. पत्नी-बेटी से मिलकर विवियन रोने लगे.

नौरान ने घर में आकर विवियन को बूस्ट किया. उनका गेम करेक्ट करने की कोशिश की. अविनाश मिश्रा को लेकर एक बार फिर उन्हें चेताया.

एक प्रोमो वीडियो सामने आया है इसमें नौरान ने डाइनिंग टेबल पर सबके सामने अविनाश से तीखे सवाल पूछे. विवियन संग उनके दोस्तों पर अटैक किया.

नौरान का मानना है अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट करके धोखा दिया है. वो करणवीर संग दोस्ती कर विवियन को घर से बाहर निकालने की प्लानिंग में थे.

नौरान ने कहा- चाहे जो भी हो, दोस्तों को नॉमिनेट नहीं करते, खासतौर पर जब आप उन्हें भैया कहते हो. विवियन आपके लिए बायस्ड थे, पर आपने कभी सपोर्ट नहीं दिखाया.

नौरान ने करण समेत बाकी घरवालों से पूछा क्या कभी किसी ने विवियन से अविनाश मिश्रा की बुराई सुनी है? सभी ने इसका ना में जवाब दिया.

विवियन की पत्नी के तीखे सवालों का अविनाश के लिए जवाब देना मुश्किल दिखा. अंत में एक्टर ने माना कि उन्होंने गेम पॉइंट ऑफ व्यू से कई चीजों को सोचा.

नौरान की बातों से साफ इशारा मिला कि वो अविनाश को पसंद नहीं करती हैं. देखना होगा विवियन-अविनाश की दोस्ती में इसका क्या असर पड़ता है.