हर बार की तरह हम आपके लिए इस हफ्ते के वायरल फोटोज लेकर आ गए हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए रहे.
तैमूर अली खान ने ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीता है. करीना बेटे की इस अचीवमेंट पर काफी खुश दिखीं.
दीपिका पादुकोण इन दिनों लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस वेकेशन पर अपनी दोस्त का हेयरस्टाइल बनाती दिखीं.
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी लेडी लव लिन लैशराम संग 29 नवंबर को शादी रचाई. रणदीप ने नई दुल्हन संग कई तस्वीरें शेयर कीं.
एक फोटो में रणदीप की नई दुल्हन लिन लैशरम हाथ जोड़कर उनका आशीर्वाद लेती नजर आईं. कपल की वेडिंग फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.
मणिपुर में ट्रेडिशनल वेडिंग के बाद 47 साल के रणदीप हुड्डा अपनी दुल्हनिया संग मुंबई लौट आए हैं. एयरपोर्ट पर रणदीप की दुल्हन लाल जोड़े और मंगलसूत्र में काफी स्टनिंग लगीं.
'कभी खुशी कभी गम' में छोटी करीना कपूर का रोल प्ले करने वाली मालविका राज ने बॉयफ्रेंड संग गोवा में ग्रैंड वेडिंग की.
शादी में मालविका गोल्डन लहंगे में शहजादी से कम नहीं लगीं. मालविका फेरों में पति संग रोमांटिक होती भी नजर आईं.
सैम बहादुर की स्क्रीनिंग में कटरीना कैफ अपनी सास को संभालती दिखीं. कटरीना को सास, ससुर और देवर संग देखकर फैंस ने एक्ट्रेस को परफेक्ट बहू का टैग दिया.
द कपिल शर्मा शो एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती हाल ही में अपने ग्रे हेयर फ्लॉन्ट करती नजर आईं. एक्ट्रेस को ग्रे हेयर दिखाने पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया.