बिग बॉस 17 के बाद करोड़पति बिजनेसमैन बना हीरो, किसे मिला काम, कौन खाली बैठा? 

2 OCT

Credit: Instagram

बिग बॉस 18 का आगाज होने जा रहा है. हर साल रियलिटी शो में नए कंटेस्टेंट्स आते हैं, शो से निकलने के बाद कुछ स्टार बनते हैं. वहीं कईयों का करियर खास वर्क नहीं करता.

बीबी17 से कौन बना स्टार

नए सीजन की लॉन्चिंग से पहले जानते हैं सीजन 17 के नामी कंटेस्टेंट्स के बारे में. शो खत्म होने के बाद कौन घर बैठा और कौन स्टार बना.

सबसे पहले बात करते हैं विनर मुनव्वर फारुकी की. रियलिटी शो के बाद उनके करियर ने और बूस्ट किया है. कॉमेडी शोज, रियलिटी शोज, कॉन्सर्ट करने के बाद वो एक्टिंग डेब्यू भी करने जा रहे हैं.

अभिषेक कुमार कुछ म्यूजिक वीडियो में दिखे. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 14 किया. वर्कफ्रंट पर वो सही ट्रैक पर आगे निकल रहे हैं.

मन्नारा को म्यूजिक वीडियोज में देखा गया. वो पंजाबी फिल्म Ohi Chann Ohi Raatan कर रही हैं. इसके अलावा कोई बड़ा प्रोजेक्ट उनके पास नहीं है.

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट करियर में आगे बढ़ रहे हैं. नील सीरियल 'मेघा बरसेंगे' में दिख रहे हैं. वहीं ऐश्वर्या ने कोई प्रोजेक्ट नया साइन नहीं किया है.

ईशा मालवीय अपने करियर में बिंदास आगे बढ़ रही हैं. म्यूजिक वीडियोज में वो छाई हुई हैं. कई नामी एक्टर्स संग उन्हें काम करने का मौका मिला है.

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी वर्ल्ड में छाए हुए हैं. दोनों  म्यूजिक वीडियोज के अलावा कुकिंग शो 'लॉफ्टर शेफ' में नजर आए. बिजनेसमैन विक्की भी अब शोबिज में पूरी तरह पैर जमाने को तैयार हैं.

यूट्यूबर अनुराग डोबाल, सनी आर्या, अरुण महाशेट्टी भी शो का हिस्सा थे. ये तीनों पहले की तरह अपने व्लॉग कंटेंट में बिजी हैं. शो के बाद उनका फैंडम बढ़ा है.

मुनव्वर फारुकी की एक्स आएशा खान शो में नाम बनाने आई थीं. कुछ म्यूजिक वीडियो, पार्टी, इवेंट्स में दिखने के अलावा वर्कफ्रंट पर उन्हें खास फायदा नहीं पहुंचा. 

खानजादी (फिरोजा खान), सोनिया बंसल, रिंकू धवन, मनस्वी ममगई, औरा के करियर को ये शो खास माइलेज नहीं दे पाया.