अंबानी परिवार की पूजा में पहुंचकर क्या करते हैं सेलेब्स? देखें इनसाइड फोटोज

20 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन अंबानी परिवार ने भव्य पूजा का आयोजन किया था. इस पूजा में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और जूही चावला तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस पूजा में शिरकत की.

आलीशान है सोनम का घर

अब इस पूजा की इनसाइड फोटोज सामने आ गई हैं, जिनमें पता चल रहा है कि आखिर स्टार्स अंबानी की पूजा में क्या कर रहे थे. एक्ट्रेस जूही चावला ने फैंस को पूजा के अनदेखे पलों की झलक दी है.

तस्वीरों में जूही चावला को पूजा की होस्ट नीता अंबानी के साथ दीप जलाते और पूजा करते देखा जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन और आरध्या बच्चन संग पोज भी दिए.

इस पूजा में सितारों ने गणपति बप्पा की पूजा अर्चना तो की ही, साथ ही उन्हें अपने दोस्तों से मिलने-जुलने और बातचीत का मौका भी मिला. सभी के चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है.

जूही चावला की शेयर की फोटो में आप उन्हें प्रोड्यूसर करण जौहर और आमिर खान के बच्चों जुनैद और आयरा खान के साथ देख सकते हैं. जुनैद तो पूरे भक्ति के रंग में रंगे हुए हैं.

अंबानी परिवार की गणपति पूजा के दौरान जूही की मुलाकात कियारा आडवाणी से भी. जूही और कियारा के पिता के बीच अच्छी दोस्ती है. कियारा बचपन से जूही को आंटी बोलती आ रही हैं.

अंबानी परिवार की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के साथ भी जूही चावला को पोज करते देखा जा सकता है. दोनों का ये फोटो वायरल हो गया है.

मंगलवार को अंबानी परिवार ने गणपति बप्पा का स्वागत अपने घर में किया. शाम को हुई पूजा में भगवान की भव्य आरती की गई थी, जिसमें शाहरुख खान और उनका परिवार भी शामिल हुआ था.

शाहरुख के अलावा रवीना टंडन, विक्की कौशल, सलमान खान, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, अनन्या पांडे, डायरेक्टर रोहित शेट्टी संग कई फिल्मी सितारे इस पूजा का हिस्सा बने थे.