19 JAN
Credit: Instagram
बिग बॉस 18 में ईशा सिंह की जर्नी में उतार चढ़ाव रहे. टीवी की फेवरेट बहू को बिग बॉस की लाडली बुलाया गया. तो किसी ने चुगली आंटी बोला.
ईशा को सीजन 18 की सबसे ज्यादा ट्रोल हुई कंटेस्टेंट कहना गलत नहीं होगा. एक्ट्रेस ने चाहे कैसा भी गेम खेला हो लेकिन टॉप 6 में अपनी जगह बना ली है.
हाल ही में दावा हुआ कि एक्ट्रेस ने फिनाले में अपनी जगह पक्की करने के लिए मेकर्स के साथ बड़ी डील की है.
जिसके तहत, वो बिग बॉस 18 से होने वाली अपनी कमाई का 30 फीसदी मेकर्स को देंगी. इस बात में कितना दम है, इसका खुलासा हुआ है.
ईशा के परिवार और उनकी टीम ने इसे गलत बताया है. इसकी कड़ी निंदा की है. फैमिली ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर सच सामने रखा है.
जिसके मुताबिक, ईशा के फिनाले में जाने के लिए 30 फीसदी रकम मेकर्स को देने की बात गलत है. ऐसी बातें उनकी सालों के करियर में की गई मेहनत और समर्पण का अपमान है.
ईशा की टीम ने बताया कैसे एक्ट्रेस ने अपने टैलेंट, पैशन और दृढ़ता की बदौलत बिग बॉस 18 के टॉप 6 में जगह बनाई है.
परिवार ने अपील करते हुए कहा कि कुछ भी बोलने से पहले इसके असर को लेकर सजग रहें. ईशा अपने करियर में शाइन कर रही हैं.
बीते एपिसोड में हुए मीडिया राउंड 2 में ईशा को सपोर्ट करने उनके भाई आए थे. उन्होंने बहन के लिए दबंग रहते हुए स्टैंड लिया, जिसकी ईशा ने तारीफ की.