25 APR 2024
Credit: Instagram
इंडियन आइडल 12 को बंपर फाड़ टीआरपी मिली थी. इसके अहम वजह शो के फेमस सिंगर अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन भी रहे.
दोनों की पॉपुलैटिरी ने शो को नेक्स्ट लेवल तक पहुंचाया. उनका साथ में गाना फैंस के लिए ट्रीट होता है. अक्सर उनके अफेयर की खबरें आती हैं.
हालांकि दोनों ही इससे इनकार करते हैं. इन दिनों दोनों को सिंगिंग शो सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 में साथ देखा जा रहा है. दोनों अलग-अलग टीम के मेंटर हैं.
अटकलें हैं जल्द शो में उन दोनों का वेडिंग सीक्वेंस होने वाला है. ये न्यूज सुनने के बाद #AruDeep फैंस की खुशी का जैसे ठिकाना ही नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले एक एपिसोड में फैंस वेडिंग सीक्वेंस के दौरान अरुणिता-पवनदीप की शादी होते हुए देख सकेंगे.
शो में शादी होने की न्यूज में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा अरुणिता ने टेली ट्रैक को दिए इंटरव्यू में किया है.
सिंगर ने बताया कि शो में वेडिंग एपिसोड हो रहा है. हमेशा की तरह यहां पर लोग मुझे और पवनदीप को चिढ़ाते हुए नजर आएंगे. लोग कुछ भी बोले फर्क नहीं पड़ता है.
वहीं पवनदीप से अरुणिता संग उनके बॉन्ड पर सवाल किया गया. उन्होंने सीधे शब्दों में कहा- 4 साल हो गए हैं. अब हर कोई एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानता है.
फैंस शो में पवनदीप और अरुणिता की रील वेडिंग के लिए एक्साइटेड हैं. उन्हें उम्मीद है दोनों की केमिस्ट्री शो में धमाकेदार लगेगी.