डायरेक्टर्स को पीटते हैं नाना? विवेक अग्निहोत्री को मिली थी वॉर्निंग, खोली दावे की पोल

3 Oct 2023

Credit: Instagram

नाना पाटेकर की हालिया रिलीज फिल्म द वैक्सीन वॉर लोगों को पसंद आ रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस मूवी के लिए एक्टर ने 80 प्रतिशत फीस घटाई थी. 

नाना ने घटाई 80 प्रतिशत फीस

Credit: Instagram

आज तक को दिए इंटरव्यू में नाना ने बताया कैसे विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया और फीस के बारे में पूछा था.

नाना कहते हैं- जब विवेक ये फिल्म लेकर मेरे गांव आएं, उन्होंने मेरी फीस पूछी. मेरी सैलरी जानने के बाद उन्होंने कहा वो इतना नहीं दे पाएंगे. 

विवेक ने बताया कि वो मुझे कितनी फीस दे सकते हैं और मैं उतनी रकम पर काम करने को राजी हो गया. मैंने उन्हें अपनी फीस पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट दिया.

नाना कहते हैं- इरफान, ओम पुरी और ऋषि कपूर की मौत के बाद उनकी जगह खाली रह गई है. इसलिए लोग सोचते हैं सिरफिरा है पर इसे फिल्म में ले लेते हैं.

नाना ने बताया कि विवेक को कई लोगों ने उन्हें कास्ट ना करने की चेतावनी दी थी. उनका कहना था मेरी कास्टिंग हुई तो फिल्म अधूरी रह जाएगी.

इस पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा- मुझे सबने बोला पागल हो गया है क्या? कहां जा रहे हो? वो मारता है डायरेक्टर्स को. 

इंडस्ट्री वालों का कहना था कि नाना काफी इंटरफेयर करते हैं. अंत में खुद ही फिल्म डायरेक्ट करने लगते हैं. लेकिन मुझे नाना पर भरोसा था.

द वैक्सीन वॉर को क्रिटिक्स ने मिक्स्ड रिव्यू दिए हैं. नाना की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाई.