उस्तरा-ड्रायर लेकर बैग में क्यों घूमते हैं आम‍िर खान के बेटे जुनैद, खुल गया राज

10 Feb 2025

Credit: Social Media

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद इन दिनों हर किसी के फेवरेट बने हुए हैं. लोगों को फिल्म 'लवयापा' में उनका काम पसंद आ रहा है. 

क्या है जुनैद खान के बैग में?

जुनैद को उनकी एक्टिंग के लिए तारीफ मिल रही है. उन्होंने एक ऐसा किरदार प्ले किया है जो उनकी असल जिंदगी से बेहद अलग है. और उन्होंने उस किरदार को बहुत अच्छे से प्ले किया है.

जुनैद असल जिंदगी में बहुत सादी लाइफ जीते हैं. वो सोशल मीडिया पर नहीं है और ना ही बड़ी गाड़ियों में घूमते हैं. वो ऑटो में ही आना-जाना पसंद करते हैं.

इस दौरान उनके कंधे पर उनका बैग भी होता है जो उनके साथ लगभग हर जगह जाता है. कई इंटरव्यूज के दौरान भी वो उस बैग को कैरी करते हैं. 

जुनैद का बैग अब कई लोगों के लिए एक रहस्य बन गया है. लोग जानना चाहते हैं कि एक्टर अपने बैग में क्या रखते हैं. अब इस मिस्ट्री से हाल ही में पर्दा उठ चुका है. 

कोरियोग्राफर फराह खान के यू-ट्यूब चैनल पर जुनैद की कोस्टार खुशी कपूर ने उनके बैग में मौजूद सामान दिखाया. पहले उनके बैग से एक पेन निकला जो उन्होंने जापान से खरीदा था.

फिर उनका हेयरड्रायर निकाला गया. जुनैद बताते हैं कि वो अपने बाल कई मौकों पर खुद ही संवारते हैं. जिसके लिए वो हेयरड्रायर का इस्तेमाल करते हैं.

अंत में जुनैद के बैग से एक और बैग भी निकला जिसमें एक उस्तरा और हेयरवैक्स था. एक्टर का कहना है कि वो खुद तैयार होना पसंद करते हैं. उनके बैग में से पर्स भी निकला जिसमें उन्होंने ऑटो के लिए पैसे रखे थे.

जुनैद ने अपने बैग के अलावा अपने काम से लोगों का दिल जीता है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम से अपनी एक अलग पहचान बना ली है और अब वो उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें लोगों का प्यार आगे भी मिलता रहेगा.