11 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया
अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली आशा भोसले आज 91 साल की हो गई हैं. उन्होंने करीब 80 सालों तक म्यूजिक इंडस्ट्री में काम किया और कई अनगिनत रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
आशा भोसले अपने समय की सबसे सफल सिंगर में से एक हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ उतनी सफल नहीं रह पाई जितना वो उसे सफल बनाना चाह रही थीं.
उनका परिवार संगीत और कला को मानता था. उन्होंने एक ऐसे इंसान से प्यार किया जिसने उनपर काफी बुरा असर डाला जिसकी उनके परिवार में किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
बॉलीवुड शादी की एक रिपोर्ट के मुताबिक वो उनकी बहन लता मंगेशकर के सेक्रेटरी गणपतराव भोसले के साथ रिलेशनशिप में थी. उस समय वो सिर्फ 16 साल की थीं और गणपतराव 31 साल के थे.
दोनों ने शादी कर ली जिसके बाद उनका रिश्ता उनकी बहन लता मंगेशकर के साथ बिगड़ गया. बेटे हेमंत के पैदा हो जाने के बाद, उनके परिवार ने उनको वापस अपना लिया लेकिन उनके पति को ये बात ठीक नहीं लगी.
दोनों के रिश्ते खराब होने लगे और बाद में गणपतराव ने आशा भोसले को उनके तीनों बच्चों के साथ साल 1960 में घर से बाहर निकाल दिया.
मुश्किल हालात में उन्होंने दोबारा काम करना शुरू किया और फिर एक के बाद एक हिट देने लगी.
आशा भोसले कुछ साल बाद अपने से 6 साल छोटे आर.डी.बर्मन के करीब आने लगीं और दोनों ने लाख मुश्किलों के बाद 80 के दशक में एक दूसरे से शादी कर ली. वो रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था.
आशा भोसले ने 12,000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं और वो भी 20 से भी ज्यादा भाषाओं में. उनको भारत सरकार की तरफ म्यूजिक में अपने योगदान के लिए पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है.