'मेरी हीरोइन-मेरा सीन...', आमिर की दखलअंदाजी से परेशान हुए डायरेक्टर, सुनाई खरी-खरी

26 OCT 2023

Credit: Instagram

डायरेक्टर धर्मेश दर्शन इन दिनों कई खुलासे कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सुपर हिट फिल्म राजा हिदुस्तानी को लेकर भी बात की. 

आमिर को सुननी पड़ी बात

धर्मेश ने बताया कि वो आमिर खान से कितने परेशान हो गए थे. वो सेट पर खुद से हर किसी को इंस्ट्रक्शन दिया करते थे. 

इस वजह से धर्मेश ने एक बार उन्हें सीधी बातें कह दी थी. उन्होंने समझा दिया था कि डायरेक्टर वो हैं. 

धर्मेश ने कहा- मैं जब सॉफ्ट हूं तो हूं, लेकिन जब बात कर रहा हूं तो सीधा बोलता हूं. मैं आमिर से पूछा इस फिल्म में कितने डायरेक्टर्स हैं. 

उन्होंने मेरी ओर देखा तो मैंने कहा- लोग कह रहे हैं, तो मैं सोच रहा था. मुझे पता है लोग हमेशा जो कहते हैं वो सही नहीं होता. ये उनका एक्सपीरियंस है. 

इसके बाद आमिर ने जवाब दिया - हां बिल्कुल सिर्फ आप ही फिल्म के डायरेक्टर हैं धर्मेश. सिर्फ एक.

इसी के साथ आमिर ने धर्मेश से क्रिएटिव तौर पर भी शामिल होने की बात रखी. लेकिन धर्मेश ने साफ साफ अपनी बात कह दी.

धर्मेश ने कहा- मुझे एतराज नहीं था उनके शामिल होने से, लेकिन मैंने कह दिया- हीरोइन मेरी- गाना मेरा, मैं जो किसिंग सीन शूट करना चाहूं करूंगा.

इसके बाद आमिर ने ज्यादा इंटरफेयर नहीं किया था. फिल्म में आमिर-करिश्मा का किसिंग सीन भी था.