20 जुलाई 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सुपरस्टार आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है. लेकिन एक प्रेमी के रूप में वो एकदम अलग इंसान रहे हैं. इसे लेकर एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था.
90s के पॉपुलर चैट शो Rendezvous with Simi Garewal के एक एपिसोड में आमिर खान ने शिरकत की थी. यहां उनसे पूछा गया था कि केतन मेहता की फिल्म 'होली' के लिए वो गंजे हुए थे.
1984 में आई इस फिल्म में आमिर खान को बिना बालों के देखा गया था. इसपर एक्टर ने बताया, 'बहुत से लोगों को लगता है कि मैंने बाल फिल्म के लिए शेव किए थे, लेकिन ये सच नहीं है.'
'मैंने एक लड़की को खोया था जिससे मैं प्यार करता था. एक दिन उसने मुझसे कहा कि मैं तुमसे प्यार नहीं करती, तो रिएक्शन में मैं गया और अपना सिर मुंडवा लिया.'
1999 में आए इस इंटरव्यू में आमिर ने माना था कि उन्होंने बहुत बचकानी चीज की थी. उन्होंने आगे कहा, 'जब केतन फिल्म के मुझसे मिला तो उसने पूछा- तुम्हारे बाल कहां गए. मैंने कहा- लड़की के साथ निकल गए.'
आमिर का कहना था कि वो इंटेंस प्रेमी हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक्स-वाइफ रीना दत्ता के बारे में भी बात की थी. एक्टर का कहना था कि रीना से मिलने से पहले वो 4 बार प्यार में पड़ चुके थे.
उन्होंने ये भी कहा था कि एक बार रीना के नाम उन्होंने अपने खून से खत लिखा था, जिससे वो काफी परेशान हो गई थीं और उन्होंने आमिर को खूब सुनाया था.
एक्टर ने कहा था, 'मैं तब यंग था. मुझे लगता था अपने गहरे प्यार के इजहार का यही तरीका है. लेकिन अब मुझे खून से लिखे खत आते हैं और मैं समझ गया हूं कि ये सही नहीं है.'
आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे- आयरा और जुनैद हुए. 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी की, जिससे उन्हें बेटा आजाद हुआ. अब आमिर का तलाक हो चुका है.