21 JULY
Credit: Instagram
अभिषेक बच्चन मां जया बच्चन और पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच फंसे हुए हैं, ऐसा उन्होंने खुद कहा था.
अभिषेक-ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि कॉफी विद करण के एक एपिसोड का है.
करण यहां अभिषेक से पूछते हैं कि क्या आप कभी अपने घर की तीन महिलाओं- जया बच्चन, श्वेता बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच फंसा हुआ महसूस करते हैं?
क्योंकि आप घर के लाडले हैं, जया-श्वेता की आंखों का तारा हैं, और अब आपकी जिंदगी में कोई और महिला भी है.
अभिषेक कुछ बोलें इससे पहले ऐश्वर्या कहती हैं- इकलौता वक्त जब पत्नी को बाकी औरत का दर्जा दिया जाता है.
फिर अभिषेक बोले- हां, मुझे लगता है कि इसका क्रेडिट पूरी तरह से गर्ल्स को दिया जाना चाहिए. मेरा इससे बहुत कम लेना-देना है.
एक और बात ये है कि मां और ऐश्वर्या बहुत करीब हैं. वो हर चीज के बारे में बात करती हैं. जब एक महिला पहली बार अपने पति के घर आती है, तो वो जाहिर तौर पर थोड़ा अनकम्फर्टेबल महसूस करती है.
मुझे लगता है कि एकलौता इंसान जो सही मायने में उस खालीपन को भर सकता है, वो उसकी सास है.
ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी. कपल की एक बेटी है आराध्या बच्चन, जो अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.