29 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन भले ही बॉलीवुड के शहंशाह हैं, लेकिन एक वक्त पर उन्होंने भी मुश्किलों का सामना किया है. ये उन दिनों की बात जब अमिताभ पर कर्ज था.
90 के दशक के अंत में अमिताभ की कंपनी ABCL का दिवाला निकल गया था. ऐसे में बिग बी पर 90 करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ गया था.
उन दिनों अमिताभ की कोई फिल्म भी अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही थी. इन मुश्किल दिनों में उनके बेटे अभिषेक बच्चन को अपना कॉलेज छोड़कर आना पड़ा था.
कुछ वक्त पहले अभिषेक बच्चन ने एक पॉडकास्ट में इसे लेकर बात की थी. उन्होंने कहा, 'सच हूं तो मैंने कॉलेज छोड़ दिया था. मैं बॉस्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था.'
'मैंने अपनी पढ़ाई इसलिए छोड़ी क्योंकि मेरे पिता आर्थिक रूप से मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे. मैंने कहा कि मैं बॉस्टन में बैठा नहीं रह सकता जब मेरे पिता को नहीं पता कि वो घर पर डिनर कर भी पाएंगे या नहीं.'
'और हालत उतनी ही खराब थी. उन्हें खाने के लिए स्टाफ से उधार लेना पड़ रहा था. मैंने उन्हें कॉल कर कहा था कि मैं पढ़ाई बीच में छोड़कर, आपकी मदद करना चाहता हूं, जैसे भी हो सके.'
अभिषेक के मुताबिक, उनके पिता अमिताभ ने उन्हें देर रात को स्टडी में बुलाकर बताया था कि उनकी फिल्में और बिजनेस कुछ भी काम नहीं कर रहा है और उनका आर्थिक तंगी में हैं.