'मेरी दूसरी शादी...' जब ऐश्वर्या से तलाक की खबरों पर भड़के अभिषेक, कही ये बात

1 NOV 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का रिश्ता शुरुआत से ही दुनिया की नजरों में रहा है. बीते काफी वक्त से दोनों के अलग होने की खबरें आ रही हैं.

अभिषेक ने कही ये बात

लेकिन ये पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहें चारों ओर फैली हों. 2014 में भी ये हो चुका है. तब एक्टर काफी गुस्सा भी हुए थे.

2014 में खबर आई थी कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. दोनों का रिश्ता खराब हो रहा है. ऐसे में वो अलग हो रहे हैं.

अफवाहों से तंग आकर अभिषेक बच्चन ने ट्विटर (अब X) पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी नाराजगी जताई थी. एक्टर ने अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब भी दिया था.

अभिषेक ने लिखा था, 'ओके... तो मेरा तलाक हो रहा है. मुझे बताने के लिए शुक्रिया. क्या आप मुझे बता सकते हैं कि मेरी दूसरी शादी कब होगी? शुक्रिया. #muppets.'

इन दिनों अभिषेक बच्चन का नाम एक्ट्रेस निमरत कौर से जोड़ा जा रहा है. दोनों ने फिल्म 'दसवी' में साथ काम किया था. अफवाहों के चलते एक्टर ट्रोल्स के निशाने पर भी हैं.

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है. एक्टर को जल्द फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' में देखा जाएगा.