18 July 2024
Credit: Instagram
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के पावर कपल हैं. पत्नी को सपोर्ट करने का वो कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
खुद को और अपनी फैमिली को ट्रोल करने वालों को अभिषेक जवाब देना भी पसंद करते हैं. फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 के दौरान ऐसा ही हुआ था.
दरअसल, फिल्म देखने के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर किया था. मूवी की तारीफ की. पत्नी ऐश्वर्या की परफॉर्मेंस को बेस्ट बताया था.
अभिषेक की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- अब ऐश्वर्या को और फिल्में साइन करने दो और आप घर पर आराध्या का ध्यान रखो.
यूजर के कमेंट का जवाब देने में एक्टर ने देरी नहीं की. अभिषेक ने लिखा- उन्हें साइन करने दूं? सर, उन्हें कुछ करने के लिए मेरी परमिशन की जरूरत नहीं है.
खासकर उसके लिए जिससे उन्हें प्यार हो. एक्टर के इस जवाब की फैंस ने तारीफ की थी. लोगों ने उन्हें सपोर्टिव हसबैंड का टैग दिया था.
बीते दिनों कपल को अनंत अंबानी की शादी के फंक्शन में देखा गया था. पूरा बच्चन परिवार यहां नजर आया. आराध्या ने मां संग पोज दिए थे.
अभिषेक और ऐश्वर्या की ऑनस्क्रीन जोड़ी भी फैंस को पसंद आती है. उन्होंने फिल्म गुरु और रावण में साथ काम किया था.