अलमारी में फंसी पतलून, गुस्से में अंडरव‍ियर पहनकर ऑस्कर होस्ट करने गया ये एक्टर

11 march 2024

Credit: Instagram

ऑस्कर 2024 में ओपनहाइमर का जलवा रहा. एक्टर और एक्स रेसलर जॉन सीना के नेकेड लुक ने सभी को सरप्राइज कर दिया.

एक्टर का शॉकिंंग स्टंट

उनका ये लुक वायरल हो रहा है. जॉन सीना बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटेगरी के विनर का नाम अनाउंस करने नेकेड लुक में पहुंचे थे.

जॉन के लुक को कईयों ने डेयरिंग बताया तो कुछ ने ट्रोल किया है. वैसे एकेडमी अवॉर्ड्स के मंच पर बोल्ड लुक में दिखने वाले जॉन इकलौते नहीं हैं.

2015 ऑस्कर्स में एक्टर नील पेट्रिक हैरिस ने भी ऐसा किया था. उस साल नील ऑस्कर सेरेमनी के होस्ट थे.

बीच शो के बाद वो अचानक स्टेज पर अंडरवियर और ब्लैक शॉक्स-शूज में आए. पहली बार ऑस्कर के होस्ट बने नील के इस अवतार ने सबको चौंकाया था.

एक्टर ने फिल्म बर्डमैन के फेमस सीन को ऑस्कर के मंच पर ट्रिब्यूट दिया था. नील की हिम्मत की लोगों ने तब तारीफ की थी.

कैमरा पर दिखाया गया कैसे इवेंट के बीच जब नील बाथरूम से निकले उनकी ब्लेजर दरवाजे में फंस गई थी. नहीं निकलने पर उन्होंने ब्लेजर वहीं टंगा छोड़ा.

वो इस कदर गुस्सा हुए कि उन्होंने बाकी के कपड़े भी उतार दिए. केवल अंडरवियर पहनकर वो इवेंट होस्ट करने लगे. हालांकि ये सब पहले से प्लांड था.

जॉन सीना की तरह नील को लेकर भी लोगों की सोच दो हिस्सों में बंटी नजर आई. एक्टर को ट्रोल करने में लोग पीछे नहीं रहे.