जब एक्ट्रेसेज संग पब्लिक में हुई बदतमीजी, धक्का दिया-Kiss किया, खूब मचा बवाल

31 May 2024

Credit: Instagram

तेलुगू सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण के एक वीडियो ने सनसनी मचा रखी है. इसमें वो एक्ट्रेस अंजलि को सरेआम धक्का देते दिखे.

एक्ट्रेसेज संग हुई बदतमीजी

फिल्म गैंग्स ऑफ गोदावरी के प्रमोशन के दौरान नंदमुरी ने बगल में खड़ी एक्ट्रेस को पैप्स और पब्लिक के सामने जोर से धक्का मारा.

एक्टर की इस हरकत की जमकर निंदा हो रही है. इससे पहले भी कई हीरोइनों के साथ पब्लिकली बदतमीजी हुई है. जानते हैं उनके बारे में.

फिल्म Thiragabadara Saami के टीजर लॉन्च इवेंट में डायरेक्टर ने मनारा को सबके सामने गाल पर किस किया. इससे एक्ट्रेस अनकंफर्टेबल हुई थीं.

राखी सावंत को सिंगर मीका सिंह ने अपने बर्थडे पर जबरदस्ती किस किया था. इस विवाद के बाद दोनों का रिश्ता खराब हो गया था.

2014 में रियलिटी शो इंडियाज रॉ स्टार के फाइनल में गौहर खान को एक शख्स ने तीन बार थप्पड़ मारा था.

शख्स एक्ट्रेस के छोटे कपड़े पहनने से नाराज था. इस घटना के बाद एक्ट्रेस शॉक्ड थीं. वो अपने आंसू कंट्रोल नहीं कर पाई थीं.

शिल्पा शेट्टी को एक इवेंट में सबके सामने हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड गेरे ने बाहों में लेकर गाल पर किस किया था. इस हरकत के लिए एक्टर की आलोचना हुई थी.