अभिषेक-ऐश्वर्या में नहीं बन पाती सहमति, होती है बहस? एक्ट्रेस ने दिया था जवाब

25 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का रिश्ता शुरुआत से ही लोगों की नजरों में है. दोनों को लेकर कुछ न कुछ खबर या अफवाह सामने आती रहती है. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है.

ऐश्वर्या ने कही थी ये बात

पिछले काफी वक्त से ये अफवाहें चल रही हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पर भी ऐश्वर्या को बच्चन परिवार से अलग देखा गया था.

इस बीच एक्ट्रेस के एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर घूम रही है. इसमें ऐश्वर्या को अभिषेक संग अपने रिश्ते को लेकर बात करते देखा जा सकता है. 

फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा था कि उनके और अभिषेक के बीच कई बातों को लेकर सहमति नहीं होती है. ऐसे में वो आपस में चीजों को डिस्कस करते हैं. हालांकि इसे बहस करना भी कहा जा सकता है.

एक्ट्रेस ने कहा था, 'हम दोनों स्ट्रॉन्ग ओपिनियन रखते हैं. हम अभी भी बहस करने और डिस्कस करने में फर्क सीख रहे हैं. हम दोनों को ही स्ट्रॉन्ग जींस मिले हैं.'

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी. इस शादी से दोनों की एक बेटी आराध्या है. काफी वक्त से दोनों के तलाक की अफवाहें बॉलीवुड के गलियारों में चल रही हैं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो शाहरुख खान और सुहाना खान स्टारर फिल्म 'किंग' में अभिषेक बच्चन विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे. वहीं ऐश्वर्या को पिछली बार 'पोन्नियिन सेल्वन 2' में देखा गया था.