9 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर काफी वक्त से अफवाहें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
इस बीच ऐश्वर्या राय बच्चन का पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने बताया था कि कैसे अभिषेक से उनकी रोज लड़ाई होती है.
ऐश्वर्या ने कहा था, 'यही मेरा मतलब होता है जब वो कहते हैं कि हम पिछले 10 सालों से साथ हैं. हम शुरुआत से ही नॉर्मल थे. पूरे दिन में हम, मुझे लगता है एक पूरी मूवी से गुजरते हैं.'
उन्होंने आगे कहा था, 'वो सब बहुत बहुत जल्दी होता है. वक्त हमारे लिए कीमती है. तो हमारे ड्रामे पूरे दिन में की बार थोड़े-थोड़े वक्त के लिए होते रहते हैं.'
इसके अलावा ऐश्वर्या ने बताया था कि शादी के इतने सालों बाद भी उन्हें और अभिषेक को न्यूली वेड जोड़े की तरह महसूस होता है. इसका कारण उनके फैंस की दुआएं हैं.
उन्होंने कहा था, 'ये कमाल है कि हम जो शेयर करते हैं वो अच्छी दोस्ती पर टिका हुआ है. पहली बात तो लोग हमें लंबे वक्त तक विश ही कर रहे थे.'
'और जो हम एक दूसरे के लिए महसूस करते हैं और हमारी आसपास की दुनिया से भी हमें वही मिल रहा था. हम हमेशा के लिए नई जोड़ी थे, जो कि बढ़िया था.'
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल 2007 को मुंबई में धूमधाम से हुई थी. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है.