जब उड़ी अफवाह ऐश्वर्या की हुई पेड़ से शादी, बोले अमिताभ- कहां है वो बता दें मुझे

1 July 2024

Credit: Instagram

साल 2007 में बॉलीवुड के आइकॉनिक कपल की शादी हुई थी. ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार के लाडले अभिषेक की दुल्हन बनी थीं.

अफवाहों पर ऐश्वर्या क्या बोलीं?

धूमधाम से हुई इस शादी के बीच तमाम कंट्रोवर्सी हुई थी. अटकलें थीं कि अभिषेक की पत्नी बनने से पहले एक्ट्रेस ने पेड़ से शादी की थी.

2008 में एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया था. उन्होंने बताया कि मीडिया में उन्हें और अभिषेक को लेकर गॉसिप छाई हुई थीं.

एक्ट्रेस ने कहा था- हां, काफी सारी अटकलें थीं. ये गैर जरूरी  थीं. जिस तरह की स्टोरीज प्राइम टाइम, न्यूजप्रिंट, मैगजीन कवर पर दिखी, वो जरूरी नहीं थी.

सबसे खूबसूरत बात ये थी कि बतौर फैमिली हम सॉलिड थे. हम सभी पब्लिक की नजरों में थे, हमारी पास अपनी बात रखने के कई मौके थे.

लेकिन फैमिली के पिता... पा ने सही समय आने पर, शादी की रस्में खत्म होने के बाद मीडिया के लोगों से मुलाकात की, सबकी बातों का जवाब दिया.

2007 में अमिताभ ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि वो और उनका परिवार बिल्कुल भी अंधविश्वासी नहीं है. उन्होंने ऐश्वर्या की जन्मपत्री तक नहीं देखी थी.

बिग बी ने कहा था- कहां है वो पेड़? प्लीज मुझे वो जगह दिखाओ. ऐश्वर्या की बस मेरे बेटे से शादी हुई है. जब तक आप ना समझे कि अभिषेक पेड़ है.

मालूम हो, अभिषेक-ऐश्वर्या को फिल्म 'धूम 2' के सेट पर प्यार हुआ था. मूवी 'गुरु' की शूटिंग के वक्त अभिषेक ने लेडीलव को प्रपोज किया था.