जब ऐश्वर्या ने पर्दे पर इंटीमेट सीन्स देने पर की बात, बोलीं- मेरे साथ Kiss...

10 अगस्त 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी उन्हें जाना जाता है. फिल्मों में कई अलग तरह के रोल उन्होंने निभाए हैं.

ऐश्वर्या ने कही ये बात

2016 में ऐश्वर्या से फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर कपूर संग उनके इंटीमेट सीन्स के बारे में पूछा गया था. इसपर उन्होंने खुद को वोकल और समझदार एक्टर बताया था.

ऐश्वर्या ने कहा था कि वो कुछ ऐसा नहीं करना चाहतीं जो लोगों ने सोचा हुआ हो. वो खुले दिमाग की एक्टर हैं, लेकिन इतना मतलब ये नहीं कि वो स्क्रीन पर कपड़े उतारेंगी.

ऐश्वर्या ने बताया था कि उन्हें बिना कॉन्टैक्ट की इंटीमेसी दिखाना सही लगता है. अपनी हॉलीवुड फिल्म 'ब्राइड एंड प्रेजुडिस के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि इसमें एक किसिंग सीन होने वाला था, जिससे उन्होंने मना कर दिया था. 

उन्होंने कहा- 'मुझे पता था कि मेरे साथ हुई एक Kiss के बारे में कितनी चर्चा होगी.' साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि वो किसिंग सीन कहानी के लिए बहुत जरूरी नहीं था.

इसके बाद फिल्म 'धूम 2' में ऐश्वर्या और ऋतिक को Kiss करते देखा गया था. इसपर उन्होंने कहा था कि उस वक्त तक पर्दे पर किसिंग सीन आम हो गए थे.

एक्ट्रेस के मुताबिक, ऋतिक संग किसिंग सीन को आम सीन की तरह ही किया गया था. इसमें एक डायलॉग भी था. ऐसा नहीं था कि दोनों एक दूसरे की बाहों में भागते हैं.

ऐश्वर्या राय को पिछली बार फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' में देखा गया था. डायरेक्टर मणिरत्नम की इस फिल्म में अपने निगेटिव रोल के लिए ऐश्वर्या की खूब तारीफ हुई थी.