49 की उम्र में सिंगल है एक्टर, शादी का नहीं कोई इरादा, बोला- मुझे नहीं लगता मैं...

5 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना फिल्मों में अपने काम से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ चुके हैं. 'रेस', 'दिल चाहता है', 'हलचल' और 'दृश्यम 2' जैसी फिल्मों में उन्होंने कमाल किया था.

अक्षय खन्ना ने कही ये बात

अक्षय खन्ना को जल्द फिल्म 'छावा' में देखा जाने वाला है. इसमें वो मुगल शासक औरंगजेब का किरदार निभाते नजर आएंगे. अपने बदले हुए लुक के चलते एक्टर चर्चा में आए थे.

जितने बढ़िया एक्टर अक्षय खन्ना हैं, उतना ही वो लाइमलाइट से दूर रहते हैं. अपनी पर्सनल लाइफ को भी उन्होंने कैमरा की नजरों से दूर रखा है. हालांकि उनकी शादी को लेकर सवाल होते रहते हैं.

49 साल के अक्षय खन्ना ने अभी तक न तो शादी की है और न ही उनके कोई बच्चे हैं. एक्टर से कई बार इस बारे में सवाल किए गए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें नहीं लगता वो इसके लिए बने हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में अक्षय ने कहा था, 'मैं खुद को शादी करते हुए नहीं देखता. मैं मैरिज मटेरियल नहीं हूं. मैं ऐसी कमिटमेंट के लिए नहीं बना हूं.'

'मुझे लगता है मैं उस जिंदगी के लिए नहीं बना. ये कमिटमेंट है. लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव है. शादी सबकुछ बदल देती है.'

'मैं अपनी जिंदगी पर पूरा कंट्रोल चाहता हूं. जब आप अपनी जिंदगी किसी के साथ शेयर करते हैं, आपके पास पूरा कंट्रोल नहीं होता. आपको बहुत-सा कंट्रोल देना पड़ता है. आप एक दूसरे से जिंदगी शेयर करते हैं.' 

भविष्य में बच्चे करने के सवाल को भी अक्षय खन्ना ने खत्म कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वो ऐसी जिंदगी के लिए नहीं बने. एक्टर का कहना था कि शादी और बच्चे जिंदगी बदलते हैं और उन्हें नहीं लगता कि वो इसके लिए तैयार हैं.