13 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी उन्हें जाना जाता है. आलिया ने कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर से शादी की है.
रणबीर और आलिया को कई इवेंट्स में रोमांटिक होते देखा जाता है. लेकिन आपको पता है कि उन्हें वैलेंटाइन डे ओवररेटेड लगता था. ये बात खुद एक्ट्रेस ने कही थी.
साल 2014 में आलिया भट्ट 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में नजर आई थीं. उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी थीं. यहां उन्होंने अपने सिंगल होने को लेकर बात की थी.
आलिया ने कहा था कि सिंगल रहकर वो खुश हैं लेकिन उन्हें छुट्टियों में बुरा लगता है जब वो कपल्स के बीच घिरी होती हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था, 'वैलेंटाइन डे सच में ओवररेटेड है.'
तब करण ने आलिया से पूछा था कि क्या वो ऐसा इसलिए बोल रही हैं क्योंकि उनके पास बॉयफ्रेंड नहीं है. तब एक्ट्रेस ने कहा था, 'नहीं, वैलेंटाइन डे और न्यू ईयर.'
आगे उन्होंने कहानी सुनाई, 'एक बार मेरा बॉयफ्रेंड मुझे वैलेंटाइन डे पर बाहर लेकर गया था और पूरा टाइम उसने मुझसे बात नहीं की थी. तो मैं मानती हूं कि ये ओवररेटेड है.'
जब करण और परिणीति चोपड़ा ने जानने की कोशिश की कि आखिर आलिया संग क्या हुआ था, तो उन्होंने कहा, 'कुछ भी नहीं हुआ. हम बहुत छोटे थे. हम यंग थे.'
अब 10 साल बाद आलिया भट्ट, रणबीर कपूर की पत्नी हैं. दोनों ने अप्रैल 2022 में शादी की थी. शादी से पहले दोनों 5 सालों तक रिश्ते में थे. उनकी पहली मुलाकात फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर हुई थी.
आलिया और रणबीर एक बेटी के मां-बाप भी बन चुके हैं. उनकी नन्ही परी का नाम राहा है. राहा का जन्म नवंबर 2022 में हुआ था. क्रिसमस 2023 पर कपल ने पहली का चेहरा दुनिया को पहली बार दिखाया था.