11 अक्टूबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा अपने काम और सॉफ्ट नेचर के कारण कई लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन भी मनाया.
रेखा जब भी किसी पब्लिक इवेंट में पहुंचती हैं तो सभी से काफी घुल मिलकर बात करती हैं. उनकी दोस्ती भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग सभी से काफी अच्छी है.
एक बार एक्ट्रेस नीतू कपूर ने रेखा से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया था कि जब उनके पति ऋषि कपूर कैंसर से जूझ रहे थे तो रेखा उनके लिए दुआ मांगती थी कि उनकी उम्र भी ऋषि कपूर को ही लग जाए.
फिल्मफेयर से बातचीत में नीतू कपूर ने बताया, 'रेखा जी ने मेरे पति की तबीयत के बारे में पूछा. उस दिन रेखा जी का जन्मदिन था और उन्होंने उस दिन कहा मेरी उम्र भी छोटे सरकार को लग जाए.'
'वो मेरे पति को छोटे सरकार बुलाती थीं. घर में सभी लोग इतने खुश हुए कि वो अपने जन्मदिन पर मेरे पति की लंबी उम्र के लिए दुआएं भेज रही हैं.'
नीतू कपूर ने आगे ये भी बताया कि जब वो और उनके पति आपस में डेट कर रहे थे, उस समय उनकी दोस्ती रेखा के साथ उतनी गहरी नहीं थी जबतक ऋषि कपूर ने शादी नहीं कर ली थी.
ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल, 2020 को मुंबई के हॉस्पिटल में हुआ था. उनकी मौत कैंसर से हुई थी जिसके लिए वो अपना इलाज करवा रहे थे.
वहीं बात करें रेखा के प्रोजेक्टस की तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'सुपर नानी' में एक्टिंक करते देखा गया था. उन्होंने इसके बाद एक गाने में कैम्यो भी किया था.