जब जया बच्चन बोलीं, घर में 2 नहीं 3 बच्चों को संभालना पड़ता है, देखते रहे अमिताभ

4 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अपने जमाने में दर्शकों को दीवाना बना देते थे. उसी समय कोई और भी उनका दीवाना हो गया था. वो और कोई नहीं बल्कि जया बच्चन हैं. 

जया बच्चन ने कही ये बात

दोनों ने एक दूसरे से प्यार किया और 1972 में शादी कर ली. बाद में उन्होंने दो बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन को जन्म दिया.

1983 में जया बच्चन फिल्मों से ब्रेक पर थीं. ऐसे में उन्होंने बीबीसी को एक इंटरव्यू दिया था. इंटरव्यू में जब जया बच्चन से पूछा गया कि उन्होंने फिल्मों से क्यों ब्रेक लिया और वो कब वापसी कर रही हैं?

इसका मजेदार जवाब एक्ट्रेस ने दिया था. जया ने मजाक में कहा था कि उन्हें घर में तीन बच्चे हैं, जिन्हें संभालने में वो बिजी हैं. उन्होंने कहा था, 'नहीं शुरू तो नहीं किया है. तीन बच्चे संभालने पड़ते हैं.'

इसपर होस्ट ने उनसे पूछा-'तीन कौन से हैं?' तो जया संग बैठे अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया था, 'दो हमारे हैं और एक मैं.' ये काफी फनी मोमेंट था.

इसके अलावा करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के दूसरे सीजन में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ आई थी. तब श्वेता ने अभिषेक बच्चन को लेकर काफी खुलासे किए थे.

श्वेता ने बताया था, 'अभिषेक काफी स्मूथ है. वो सबको सही से मक्खन लगाता है. मैं ही हर बार फंस जाती हूं, क्योंकि मेरा हर बात पर ओपीनियन है.'

'जब वो मां के साथ बैठता है कहता है- तब मम्मा आप सही हो और जब पापा के साथ, तब- पापा आप सही हो. वो जहां सही लगे वहां कूद जाता है.'

इसपर जया बच्चन ने कहा था, 'घर का सबसे बड़ा बच्चा सबसे ज्यादा ध्यान मांगता है.' उनसे पूछा गया कि क्या वो अभिषेक की बात कर रहीं है, तो उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद अमिताभ बच्चन के नाम पर उन्होंने हां कही थी.