10 Feb 2025
Credit: Social Media
एक समय था जब लेजेंडरी एक्टर्स अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा फिल्म इंडस्ट्री के पक्के दोस्त हुआ करते थे. 70 के दशक में उनकी दोस्ती की चर्चा काफी थी.
उन्होंने उस दौरान कई सारी फिल्में जैसे 'दोस्ताना', 'नसीब', 'यार मेरी जिंदगी', 'काला पत्थर' जैसी फिल्मों में साथ काम किया. लेकिन कुछ समय के बाद उन्होंने साथ काम करना बंद कर दिया.
उनकी दोस्ती में दरार आ गई. शत्रुघ्न सिन्हा ने बिग बी संग अपनी दोस्ती की बात का जिक्र अपनी जीवनी 'एनिथिंग बट खामोश' में भी किया है जिसमें उन्होंने कई सारी बातें लिखी हैं.
उन्होंने लिखा कि वो अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करने के लिए प्रोड्यूसर्स को फिल्म का साइनिंग अमाउंट भी वापस कर दिया करते थे.
उनके मुताबिक अमिताभ बच्चन को उनके काम से जलन होने लगी थी. शत्रुघ्न ने लिखा, 'दिक्कत ये थी कि मुझे अपने काम के लिए बहुत तारीफ मिल रही थी.'
'और अमिताभ को ये दिख भी रहा था, इसलिए वो अपनी कई सारी फिल्मों में मेरे साथ काम करना नहीं चाहते थे.' शत्रुघ्न ने आगे उनकी दोस्ती बिगड़ने का कारण एक्ट्रेस जीनत अमान और रेखा को भी बताया.
उन्होंने लिखा, 'काला पत्थर के दौरान एक हीरोइन की उनसे काफी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी और वो उनसे मिलने सेट पर आया करती थीं. वो दोस्ताना के दौरान भी आया करती थीं.'
'लेकिन अमिताभ कभी उन्हें हमसे मिलवाने नहीं लाए. शोबिज में सभी को मालूम था कि कौन उन्हें मिलने आती थीं. मीडिया को तुरंत पता चल जाता था कि क्या रीना (रॉय) मेरे मेकअप रूम में हैं.'
'ऐसी बातें दुनिया से कभी नहीं छुपी हैं.' उन दिनों रेखा अमिताभ बच्चन से मिलने उनकी फिल्मों के सेट्स पर जाया करती थीं. इसकी चर्चा मीडिया में बहुत हुआ करती थी.
उन्होंने रेखा के साथ भी कई सारी फिल्मों में काम किया हुआ है. लेकिन फिल्म 'सिलसिला' के बाद दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया.