3 JUNE 2024
Credit: Instagram
अमृता सिंह और सैफ अली खान की शादी 2004 में टूट गई थी. एक्स-कपल के दो बच्चे हैं- सारा अली खान और इब्राहिम अली खान.
तलाक के बाद दोनों बच्चे अमृता के साथ ही रहते थे. अमृता ने दोनों की परवरिश अकेले की है. जूम को दिए इंटरव्यू में अमृता ने इस पर बात की थी.
अमृता ने बताया कि तलाक के बाद उन्होंने एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. क्योंकि उन्हें बच्चों की परवरिश करनी थी. खुद के बिल्स भरने थे.
अमृता बोलीं- मुझे उन 12 सालों में एक्टिंग छोड़ने का कोई अफसोस नहीं है. मुझे सैफ से शादी कर के बदले में बहुत कुछ मिला.
करियर में कमबैक बहुत आराम से किया क्योंकि फिल्म फ्रेटरनिटी अपनी फैमिली के लिए बहुत सपोर्टिव है. मैंने लाइफ के हर पहलू को जिया है.
मैं अपने बच्चों को इस फीलिंग के साथ नहीं छोड़ना चाहती थी कि उनके पैरेंट्स लूजर हैं. वो खुद को हारा हुआ महसूस करें.
मेरे बच्चे छोटे हैं, मुझे उनका ध्यान रखना है. उन्हें समझाना पड़ता है कि जान अम्मा को काम पर जाना होगा. अगर वो अपना ध्यान नहीं रख सकती तो आपका कैसे रखेंगी.
सिंगल पैरेंट होने का ख्याल मुझे कभी नहीं सताता. क्या होगा ज्यादा से ज्यादा पैसे नहीं बने तो, घर-बार बेच कर बैठ जाएंगे कहीं, छोटे घर में रह लेंगे. खाना पीना तो मिल जाएगा.
अमृता और सैफ ने लव मैरिज की थी. तलाक होने पर उन्होंने कहा कि वो कभी डिमांडिंग हसबैंड नहीं रहे हैं. मैंने 12 सालों में बहुत कुछ पाया है.