29 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता खत्म हो गया है. लंबे वक्त से दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं, जिन्हें एक्टर ने कन्फर्म कर दिया है.
हाल ही में 'सिंघम अगेन' से जुड़े एक इवेंट में अर्जुन कपूर ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात की. एक्टर ने बताया कि वो सिंगल हैं. इस बात से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है.
खुद से 12 साल बड़ी मलाइका अरोड़ा संग रिश्ते को लेकर अर्जुन कपूर को कई बार ट्रोल्स का सामना करना पड़ता था. 2019 में दोनों के रिश्ते की शुरुआत के बाद से ही ये सिलसिला भी शुरू हुआ.
बीते सालों में कई मौके रहे हैं जब अर्जुन कपूर ने अपने और मलाइका के रिश्ते की ट्रोलिंग पर बात की हो. उन्होंने कहा था कि इसका असर उनपर पहले हुआ था.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अर्जुन कपूर ने कहा था, 'हम दोनों के लिए कुछ दिनों तक ये नर्क के समान था. उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा क्योंकि हमने अपना रिश्ता दुनिया के सामने रख दिया था.'
'लेकिन मैं इस बात के लिए उन्हें बहुत मानता हूं कि उन्होंने हमारे रिश्ते और मुझे सम्मान दिया. मलाइका के साथ खड़ा होना कभी भी असाधारण नहीं लगा. ये हमेशा सही और सबसे नेचुरल लगा है.'
इससे पहले 'कॉफी विद करण 8' में भी अर्जुन कपूर ने ट्रोलिंग पर बात करते हुए कहा था कि आपको मानना ही होगा कि इन चीजों का असर आपके ऊपर होता है.
फिल्म 'सिंघम अगेन' में अर्जुन कपूर विलेन का किरदार निभाने वाले हैं. इस फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर संग अन्य स्टार्स नजर आएंगे. 1 नवंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.