'सालों बाद पता चला दूसरे की पत्नी के साथ रहता हूं', क्यों बोले दीपक त‍िजोरी

30 AUG 2024

Credit: iNSTAGRAM

आशिकी फिल्म फेम दीपक तिजोरी 90s के काफी फेमस एक्टर रहे हैं. उतनी ही चर्चा में उनकी पर्सनल लाइफ भी आई थी, जब उनका पत्नी शिवानी से डिवोर्स हुआ. 

दीपक का पत्नी पर आरोप

दीपक से शिवानी की दूसरी शादी थी. दोनों का 20 के उतार-चढ़ाव के बाद तलाक हो गया था. लेकिन तलाक केस की हियरिंग के दौरान एक्टर को एक चौंकाने वाला सच पता चला. 

दीपक ने बताया कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान उन्हें पता चला कि शिवानी का पहली शादी से कानूनी तौर पर तलाक हुआ ही नहीं था. 

 20 सालों में उन्हें इस बात की कोई भनक नहीं लगी कि वो उनकी लीगल वेडेड वाइफ हैं ही नहीं. वो किसी और की पत्नी के साथ सालों से रह रहे थे.

उस समय दीपक तंगी के दौर से गुजर रहे थे. उनके पास अपना घर और कोई रिसोर्सेज नहीं थे. उन्हें तलाक और शिवानी को देने वाले मेनटेनेंस सबसे जूझना पड़ रहा था. 

शिवानी ने दीपक को घर का सिर्फ एक कमरा दिया था रहने को, और नौकरों से उनको खाना-पानी देने और कोई हेल्प तक करने से मना कर दिया था. 

इस वजह से दीपक के दिमाग पर गहरा असर पड़ा था. इस हैरेसमेंट से बचने के लिए उन्हें दोस्तों के पास या पीजी में जाकर रहना पड़ा था. 

दीपक ने अपनी शादी को एक बहुत बड़ी गलती बताया था. उन्होंने कहा था कि बिना जाने उसके साथ सालों रहा. 

हालांकि शिवानी ने अपनी साइड की स्टोरी में कहा था कि दीपक ने ये सब उन्हें बदनाम करने के लिए कहा है. वो उन्हें अपनी पहली शादी के बारे में पहले ही सबकुछ बता चुकी थीं.