27 सितंबर 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग दिलजीत दोसांझ अपने गानों और पॉपुलैरिटी के चलते देश-विदेश में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं.
दिलजीत अपने गानों के अलावा अपनी सादगी और स्वभाव से भी अपने फैन्स को इंप्रेस करते रहते हैं. जहां बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की, तो उन्हें इसके बारे में ज्यादा बात करते नहीं देखा गया है.
लेकिन कुछ साल पहले करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 6 में दिलजीत के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर उनके फैन्स चौंक गए थे.
दरअसल, करण जौहर अपने शो में गेस्ट से कुछ तीखे और चटपटे सवाल पूछते रहते हैं. उनके शो के एक सेगमेंट में करण अपने गेस्ट से सवाल करते हैं जिसके जवाब में उन्हें कॉफी शॉट लेना होता है.
अगर सवाल का जवाब हां होता है, तो गेस्ट शॉट लेते हैं और अगर जवाब ना होता है तो वो शॉट लेने से इनकार करते हैं.
शो में आए गेस्ट बादशाह और दिलजीत से करण ने पूछा कि क्या 'उन्होंने कभी किसी गाड़ी या खेत में किस या लिप-लॉक किया है?'
करण के सवाल पर दिलजीत जितना हो सकता था उतना शरमाए और बड़ी शराफत से उन्होंने कॉफी का शॉट लिया.
अब इसके ऊपर दिलजीत ने कोई सफाई तो नहीं दी. इसके बाद शो के होस्ट ने उनसे पूछा कि वो कैसे अपनी फीमेल फैन फॉलोइंग से डील करते हैं.
जिसके जवाब में दिलजीत ने कहा, 'सर मैं जेंडर नहीं देखता.' उन्होंने शो में अपने फिल्मों और गानों के बारे में भी बात की थी.
बात करें दिलजीत के काम की, तो हाल ही में उनके इंडिया टूर 'DIL-LUMINATI' की सभी टिकटें कुछ ही घंटों में बिक गई थी. उनका शो 26 अक्टूबर को दिल्ली में होना तय है.