जब शाहिद संग वायरल हुआ था करीना का किसिंग सीन, मचा था हंगामा

27 JAN

Credit: Instagram Fanclub

एक वक्त था जब करीना कपूर और शाहिद कपूर रिलेशनशिप में थे. उनके अफेयर के चर्चे गॉसिप गलियारों में हुआ करते थे. लेकिन ये रिश्ता लंबा नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया.

करीना-शाहिद का वीडियो लीक

Credit: Instagram Fanclub

उस वक्त तक करीना और शाहिद ने अपने रिलेशन को स्वीकारा नहीं था. लेकिन वायरल किसिंग वीडियो ने उनके रिश्ते की पोल खोल दी थी.

2004 की बात है करीना-शाहिद का किसिंग वीडियो लीक हो गया था. लोग उनके इंटीमेट वीडियो को देख शॉक्ड हो गए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं इस लीक वीडियो की डील कितने में हुई थी?

फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्स कपल के लीक वीडियो के पीछे 3 जवान बच्चे थे. वो तीनों शाहिद-बेबो के क्लब में kiss करते हुए वीडियो के साथ मीडिया ऑफिस गए और 500 रुपये में इसे बेच दिया.

2023 में शाहिद ने मीडिया से बातचीत में बताया था कैसे करीना संग पर्सनल फोटोज लीक होने के बाद उनकी लाइफ बर्बाद हो गई थी. हर चैनल और न्यूजपेपर में बस इसी पर बात होती थी.

उन्होंने कहा था- मैं 24 साल का था. मेरी प्राइवेसी का उल्लंघन हुआ था. इसे बचाने के लिए मैं कुछ नहीं कर पाया. मुझे समझ नहीं आया कि ये अचानक क्या हो गया.

करीना-शाहिद ने कुछ साल डेट किया था. उन्होंने साथ में फिल्में भी की थीं. जैसे फिदा, चुप चुप के, 36 चाइना चाउन, मिलेंगे मिलेंगे, जब वी मेट.

दोनों आज हैप्पली मैरिड हैं. सैफीना के दो बच्चे हैं- तैमूर, जेह. शाहिद भी मूव ऑन कर चुके हैं. वो मीरा राजपूत संग सैटल्ड हैं. उनके भी दो बच्चे हैं.