कभी Kiss-कभी धक्का-मुक्की, जब सिंगर्स संग हुई बदतमीजी, मचा हंगामा 

फोटो: इंस्टाग्राम

9 मई 2023

अपने फेवरेट स्टार्स की एक झलक पाने की हर किसी को चाहत होती है. लेकिन कई बार कुछ लोग सेलेब्स को देखकर अपना कंट्रोल खो देते हैं.

जब सिंगर्स संग हुई बदतमीजी

स्टार्स संग सेल्फी या फिर उनसे बात करने के एक्साइटमेंट में कुछ लोग अपनी हद पार देते हैं, ऐसे में कैमरे के सामने खुद को संभालना स्टार्स के लिए मुश्किल हो जाता है. 

हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. अरिजीत जब एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे, तब एक फीमेल फैन ने उनका हाथ खींच लिया.

फैन की इस हरकत की वजह से अरिजीत को लाइव शो में काफी मुश्किल हुई. सिंगर को चोट भी आई है. 

अरिजीत से पहले सोनू निगम के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. सेल्फी के चक्कर में एक फैन संग सिंगर की धक्का-मुक्की हो गई थी.

इस पूरे मामले पर सोनू निगम ने कहा था- मुझसे सेल्फी के लिए कहा गया था. मना करने पर शख्स ने मुझे पकड़ लिया था. मुझे बचाने के लिए मेरे करीबी जब आए, तो उसने उन्हें धक्का दे दिया था.

सिंगर नेहा कक्कड़ भी फैन की बदतमीजी का शिकार हो चुकी हैं. इंडियन आइडल शो में एक कंटेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ को गले लगाकर उन्हें जबरन Kiss कर लिया था.

कंटेस्टेंट की इस हरकत से हर कोई हैरान रह गया था. नेहा घबरा गई थीं. सिंगर एक दम से चेहरा छिपाकर कंटेस्टेंट से दूर हो गई थीं. लेकिन इस वीडियो पर खूब बवाल हुआ था.

कुछ दिन पहले भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह के साथ भी काफी बदसलूकी हुई थी. सिंगर बिहार के गोपालगंज जिले में 2 दिवसीय महोत्सव में फरफॉर्म करने पहुंची थीं.

लेकिन लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें बीच में रोक दिया गया था. उनसे माइक भी छीन लिया गया था.

इस हरकत के बाद सिंगर स्टेज पर ही खूब रोई थीं. उन्होंने कहा था कि ये सुलूक अच्छा नहीं है.