जब एक्ट्रेस के प्यार में पड़े गोविंदा, सुनीता से तोड़ दी थी सगाई, बोले- उससे शादी...

26 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के हीरो नं. 1 रहे गोविंदा इन दिनों सुर्खियों में हैं. खबर है कि एक्टर अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से शादी के 37 साल बाद तलाक ले रहे हैं.

नीलम के प्यार में थे गोविंदा

गोविंदा और सुनीता ने अपनी शादी में कई मुश्किलों का सामना किया है. 1990 में गोविंदा ने बताया था कि उन्हें एक्ट्रेस नीलम कोठारी से प्यार हो गया था, जिसके चलते सुनीता से उनके रिश्ते खराब हुए.

गोविंदा ने साल 1986 में फिल्म 'लव 86' से अपना फिल्मी डेब्यू किया था. इसी फिल्म के दौरान उनकी पहली मुलाकात नीलम कोठारी से हुई थी. बाद में उन्हें एक्ट्रेस से प्यार हो गया.

नीलम की भी गोविंदा से अच्छी दोस्ती हो गई थी. लेकिन वो ये नहीं जानती थीं कि गोविंदा की सगाई सुनीता से हो रखी है. 1990 में गोविंदा ने बताया था कि कैसे वो सुनीता से नीलम जैसा बनने को कहते थे.

स्टारडस्ट संग बातचीत में एक्टर ने बताया था कि बैकग्राउंड अलग होने के बावजूद जो नीलम के प्यार में पड़ गए थे. उन्होंने साथ में ढेरों फिल्में कीं और अक्सर ही उनकी मुलाकात हो जाती थी.

गोविंदा के मुताबिक, वो जितना नीलम से मिलते, उतना उन्हें पसंद करते. परिवार, दोस्तों यहां तक कि सुनीता के सामने भी वो नीलम की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाते थे.

वो सुनीता से कहते कि उन्हें नीलम से कुछ सीखना चाहिए. वो चाहते थे कि सुनीता, नीलम जैसी बन जाएं. ऐसे में सुनीता नाराज हो गई थीं और उन्होंने गोविंदा से कहा था कि वो जैसी हैं उसी वजह से एक्टर को उनसे प्यार हुआ था तो उन्हें बदले न.

गोविंदा ने ये तक कहा था कि उन्होंने सुनीता के साथ रिश्ते की शुरुआत इसलिए की क्योंकि वो कैमरा पर इंटीमेट सीन करने में कांपते थे. उन्हें सलाह दी गई थी कि वो रियल लाइफ में रोमांस को एक्सपीरिएंस करें.

सुनीता और नीलम के बीच खेल खेलने के चक्कर में गोविंदा को बड़ा खामियाजा भी उठाना पड़ा था. सुनीता से एक लड़ाई के बाद गोविंदा ने उनसे अपनी सगाई तोड़ दी और उन्हें खुद को छोड़ जाने को कहा था.

गोविंदा ने कहा था कि अगर सुनीता लड़ाई के 5 दिन बाद उन्हें कॉल करके न मनातीं तो वो नीलम से शादी कर लेते. एक्टर ने ये भी कहा था कि सुनीता से शादी उन्होंने प्यार में नहीं बल्कि ड्यूटी समझकर की थी.

उन्होंने कहा था, 'मैं किसी और के साथ प्यार में पड़ गया इसका मतलब ये नहीं है कि मैं सुनीता की तरफ अपनी कमिटमेंट को तोड़ दूंगा. अगर इंसान में सेंस ऑफ ड्यूटी न हो तो ये सब होता रहेगा.'

गोविंदा ने ये भी कहा था कि उन्हें बाद में समझ आया कि शायद नीलम उनसे शादी न करती, क्योंकि वो अपने करियर पर फोकस कर रही थीं. साथ ही दोनों के एक दूसरे से एकदम अलग होने के चलते शायद उनकी शादी भी न चलती.