27 FEB
Credit: Instagram
गोविंदा और सुनीता की शादी चर्चा में बनी हुई है. दोनों के तलाक की अटकलें थीं. हालांकि अब उनके बीच रिश्ते ठीक हो गए हैं.
वैसे गोविंदा के अफेयर की लंबी हिस्ट्री रही है. उनका नाम कई हीरोइनों संग जुड़ चुका है. इसमें दिवंगत दिव्या भारती का नाम भी शामिल रहा.
स्टारडस्ट मैगजीन को दिए पुराने इंटरव्यू में गोविंदा ने दिव्या भारती के लिए अपने अट्रैक्शन को कुबूला था. उन्होंने कहा था- मैं किस्मत को मानता हूं.
जो होना होगा. वो होकर रहेगा. मुझे जूही बहुत पसंद हैं. दिव्या भारती भी. वो काफी सेंसुअस हैं. किसी भी मर्द के लिए उनको नापसंद करना मुश्किल है.
मुझे पता है मेरी बातों से सुनीता बहुत अपसेट होने वाली है. लेकिन उसे पता होना चाहिए कि मैं अभी भी दिव्या की चार्मनेस से अट्रैक्टेड हूं.
गोविंदा ने सेम इंटरव्यू में अपनी दूसरी शादी को लेकर भी बात की थी. उन्होंने पत्नी सुनीता को इसके लिए तैयार रहने को कहा था.
एक्टर ने कहा था- कल को कौन जानता है, शायद मैं किसी हीरोइन संग इंवॉल्व हो जाऊं, क्या पता जिसके साथ मेरा नाम जुड़ रहा है उससे शादी करलूं.
लेकिन सुनीता को इस सबके लिए तैयार रहना चाहिए. तभी मैं फ्री महसूस कर पाऊंगा. बता दूं, मेरी कुंडली में दूसरी शादी भी लिखी है.