10 March 2025
Credit: Instagram
एक जमाना था जब गोविंदा की फिल्में थिएटर्स में लगती थीं, तो लोग उनकी फिल्में आंख बंद करके देखने पहुंच जाते थे जिसकी बदौलत वो 90s के बहुत बड़े स्टार बने.
उस समय जब गोविंदा ने फिल्मों में एंट्री की थी तब वो बताते थे कि उन्होंने एकसाथ कई सारी पिक्चर साइन कर ली थीं और वो इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर बन गए थे. लेकिन इस सक्सेस से पहले की उनके स्ट्रगल की कहानी भी कमाल है.
गोविंदा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो फिल्ममेकर बी.आर.चोपड़ा के घर में काम किया करते थे. वो उनकी बहू रेनू चोपड़ा के घर के कामों में मदद कराया करते थे.
गोविंदा ने कहा, 'मैं बी.आर.चोपड़ा के घर जाकर काम-वाम करता था. रेनू भाभी मुझे कॉल करती थीं चीची बेटा आजा घर पर. मेरी तबीयत ठीक नहीं. हम घर साफ कर लेंगे. बी.आर.चोपड़ा को इसके बारे में नहीं पता था.'
गोविंदा ने आगे बताया कि एक बार बी.आर.चोपड़ा ने उन्हें अपने टीवी शो 'महाभारत' में 'अभिमन्यु' के किरदार के लिए कास्ट किया था. उन्होंने इसके लिए कोई ऑडिशन तो नहीं दिया था लेकिन उन्हें तब भी सेलेक्ट किया गया.
वो फिल्ममेकर के पास रोल को ठुकराने पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उन्हें वो रोल करने से मना किया था. लेकिन बी.आर.चोपड़ा को उनकी ये बात पसंद नहीं आई. उन्होंने एक्टर को अपने ऑफिस से निकलवा दिया.
गोविंदा ने बताया, 'बी.आर.चोपड़ा जल्दी गुस्सा हो जाते थे. उन्होंने मेरी मां के लिए कहा कि वो थोड़ी पागल है. मैंने उन्हें अपनी मां के बारे में बताया कि उन्होंने इतनी फिल्में की हैं और वो आपसे बड़ी हैं. वो जो कहती हैं वो सच हो जाता है.'
'मेरी मां ने मुझे बी.आर.चोपड़ा के सामने ये कहने को कहा था कि आपकी सोच मैं खा गया. मैंने वही किया लेकिन वो कहने लगे कि ये क्या पागल है, बाहर निकालो इसको. मैंने उन्हें कहा कि सोच लीजिए और फिर मुझे ऑफिस से बाहर किया गया.'
गोविंदा ने 90s के टाइम कई सारी फिल्में एक के बाद एक सुपरहिट दी थीं. उस दौर में उनकी फिल्में हफ्तों-महीनों चला करती थीं लेकिन आज उन्हें बड़े पर्दे पर कहीं नहीं देखा जाता है. अब उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द वापसी करेंगे.