जब गोविंदा ने लड़की पर फेंका था गर्म दूध, सुनकर चौंकी थीं पत्नी सुनीता, कही थी ये बात

8 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

गोविंदा ने सुनीता आहूजा से 1987 में शादी की थी. सुनीता अक्सर गोविंदा से अपनी पहली मुलाकात और उनके पहले इम्प्रेशन के बारे में बात करती हैं.

सुनीता ने सुनाया था किस्सा

एक पुराने इंटरव्यू में सुनीता ने बताया था कि कैसे उनके जीजा की वजह से उन्हें गोविंदा के बारे में पता चला था. सुनीता के मुताबिक, उन्हें बताया गया था कि गोविंदा महिलाओं को मारते हैं.

'जीना इसी का नाम है' शो पर सुनीता आहूजा ने बताया था, 'मेरे जीजा ने कहा कि वो लड़कियों को मारते हैं. उन्होंने कहा कि वो लड़कियों से बात नहीं करते.'

'जीजा ने कहा था कि गोविंदा ने कॉलेज में दो लड़कियों को मारा था. एक को उन्होंने छाते से मारा था. दूसरी के चेहरे पर गर्म दूध फेंक दिया था. तो वो बिल्कुल लड़कियों से बात नहीं करते.'

सुनीता ने आगे बताया था, 'तो मैं सोच रही थी कि ये कौन लड़का है जो लड़कियों से बात नहीं करता. मैंने अपने जीजा जी से कहा कि उसे कॉल करो, मैं उससे बात करूंगी.'

इसी तरह गोविंदा और सुनीता की मुलाकात हुई थी. जल्द दोनों ने शादी कर ली. शादी के वक्त सुनीता 18 साल की थीं और गोविंदा ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी. वो इंडस्ट्री का बड़ा नाम नहीं थे.

हाल ही में सुनीता आहूजा ने बताया था कि वो और गोविंदा अलग घरों में रहते हैं. उन्होंने कहा था कि वो अपने बच्चों के साथ गोविंदा के बंगले के अपोजिट एक फ्लैट में रहती हैं.