जब एक्स वाइफ नताशा संग रहने पर हार्दिक ने की बात, बोले- धैर्य रखना पड़ता है

20 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने अपने तलाक का ऐलान कर दिया है. 4 साल की शादी के बाद ये जोड़ी टूट गई है.

हार्दिक ने कही ये बात

हार्दिक और नताशा कोविड के वक्त से साथ थे. उन्होंने 2020 में शादी रचाई थी और उसी साल बेटे अगस्त्य का स्वागत भी किया. इसके बाद 2023 में राजस्थान में दोनों ने फिर धूमधाम से शादी की.

इस बीच राजस्थान के उदयपुर में हुई दोनों की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. इसमें हार्दिक पंड्या, नताशा स्टेनकोविक संग रहने को लेकर बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा था, 'जिस तरह की नम्रता उन्होंने मुझे दी. मुझे सवालों के जवाब मिलने लगे, क्योंकि उन्होंने मुझे जवाब ढूंढना सिखाया.'

'मेरी लव लाइफ की इस सीख ने मुझे जिंदगी में और ज्यादा पाने की सीख दी. मैं बहुत धैर्य वाला भी बन गया हूं क्योंकि नताशा के साथ रहने में बहुत धैर्य लगता है.'

वहीं इस दौरान नताशा ने हार्दिक संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था. मॉडल ने कहा था कि वो अपने फ्रेंड्स के साथ बाहर गई थीं. उनका एक दोस्त हार्दिक का भी दोस्त था.

हार्दिक ने उस शाम हैट, किसी तरह का शॉल और चमकीला आउटफिट पहना था. मॉडल के मुताबिक, उन्होंने भारत में इतने सालों में हार्दिक जैसा कोई नहीं देखाा था. उनकी पर्सनैलिटी नताशा को भा गई थी.

पहली मुलाकात में नताशा ने अपना हाथ बढ़ाया तो हार्दिक उन्हें गले लगाने के लिए आगे बढ़े थे. उनका ये फ्रेंडली अंदाज मॉडल को पसंद आ गया था.

हार्दिक और नताशा ने 18 जुलाई को अपने तलाक का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया था. दोनों का कहना है कि उन्होंने इस रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं रहे. वो मिलकर अपने बेटे का ध्यान आगे भी रखेंगे.