धर्मेंद्र की शादीशुदा जिंदगी आज भी चर्चाओं में बनी रहती है. एक्टर ने दो शादियां की हैं.
प्रकाश कौर संग कैसा है हेमा मालिनी का रिश्ता?
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं. लेकिन शादी और पिता बनने के बाद एक्टर को ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी रचा ली.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी से एक्टर की पहली बीवी को सदमा लगा था, इस बात का जिक्र प्रकाश कौर पुराने इंटरव्यू में कर चुकी हैं.
धर्मेंद्र की पत्नियां हेमा मालिनी और प्रकाश कौर कभी भी एक साथ नजर नहीं आई हैं. लेकिन हेमा मालिनी ने बताया था कि एक बार वो प्रकाश कौर के सामने से गुजरी थीं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हेमा ने अपनी बायोग्राफी में कहा था कि वो कभी प्राइवेटली तो नहीं, लेकि पब्लिक प्लेस में प्रकाश कौर से मिल चुकी हैं.
बताया जाता है कि धर्मेंद्र संग शादी के बाद हेमा मालिनी ने एक्टर की पहली पत्नी से हमेशा दूरी बनाकर रखी. लेकिन शादी से पहले हेमा पति धर्मेंद्र की पहली पत्नी से कई बार मिली थीं.
इस बारे में अपनी किताब में हेमा मालिनी ने कहा था-मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी.
'धरम जी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो भी किया है, मैं उससे काफी खुश हूं. उन्होंने एक शानदार पिता होने का कर्तव्य निभाया है. मैं इससे खुश हूं.'
'मैं एक वर्किंग महिला हूं. मैं अपनी डिग्निटी को मेंटेन करती हूं. मैंने कभी प्रकाश कौर (धर्मेंद्र की पहली पत्नी) के बारे में बात नहीं की है, लेकिन मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं.'
'मेरी बेटियां भी धरम जी की फैमिली को बहुत मानती हैं. दुनिया हमारी निजी जिंदगी के बारे में जानना चाहती है, लेकिन ये उनके जानने की बात नहीं है.'
हमारी निजी जिंदगी से लोगों का लेना-देना नहीं है. बता दें कि धर्मेंद्र संग शादी के बाद हेमा कभी भी प्रकाश कौर से नहीं मिलीं.