19 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक वक्त था जब बॉलीवुड के गलियारों में हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की मोहब्बत के खूब चर्चा हुआ करते थे. धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे. ऐसे में हेमा मालिनी संग उनके रिश्ते को खूब तवज्जो दी जाती थी.
दोनों ने अपने प्यार को नया नाम देते हुए साल 1980 में शादी कर ली थी. कहा जाता है कि दोनों ने शादी करने के लिए अपने धर्म को बदला था. इसके बाद अयंगर रीति-रिवाज से भी शादी की.
साल 2023 में लेहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ अपनी अपरंपरागत शादी के को लेकर बात की थी.
उन्होंने कहा था, 'कोई ऐसा नहीं चाहता. ये हो जाता है. अपने आप ही जो होता है, आपको उसको स्वीकार करना पड़ता है. वरना किसी को भी नहीं लगता कि वो अपनी जिंदगी ऐसे जीना चाहते हैं.'
'हर महिला को एक पति, बच्चे चाहिए, जैसी एक आम फैमिली होती है. लेकिन कहीं ना कहीं चीजें हाथ से निकल गई थी. मुझे उस बारे में बुरा नहीं लग रहा है, ना ही मैं उसको लेकर उदास हूं.'
'मैं अपने आप से खुश हूं. मेरे दो बच्चे हैं, और मैंने उन्हें अच्छे से पाला है.' हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं, जिनके नाम ईशा और अहाना देओल हैं. दोनों की परवरिश कपल ने साथ की है.
धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से 1954 में हुई थी. इससे उनके चार बच्चे- सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता और अजेता देओल हैं.