सुजैन संग शादी से पहले करीना के प्यार में थे ऋतिक, प्लेन में हुए थे रोमांटिक? जब बोले- मैं दुखी...

28 July 

Credit: Social Media

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर ऋतिक रोशन की लव लाइफ हमेशा से ही चर्चा में रही है. ऋतिक ने सुजैन खान संग लव मैरिज की थी, लेकिन सालों बाद दोनों का तलाक हो गया था. 

जब ऋतिक ने बताया सच

लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि सुजैन संग शादी से पहले ऋतिक रोशन का नाम करीना कपूर संग भी जुड़ा था. 

साल 2001 में 'यादें' फिल्म की शूटिंग के समय ऐसी चर्चा थी कि ऋतिक और करीना एक दूजे को डेट कर रहे हैं. 

ऐसी चर्चा थी कि दोनों को प्लेन में रोमांस करते हुए देखा गया था. करीना संग अपने लिंकअप की खबरों पर ऋतिक ने भी रिएक्ट किया था. 

एक पुराने इंटरव्यून में ऋतिक रोशन ने कहा था- इस चीज से मैं काफी उदास हूं. 

मीडिया के लोगों को इस तरह की गॉसिप करने से बचना चाहिए. जब मैंने अपने और करीना के बारे में आर्टिकल पढ़े तो मैं काफी अपसेट हो गया था. 

अगर मेरा करीना के साथ अफेयर भी चल रहा है तो क्या मैं इतना बेवकूफ हूं कि मैं उनके साथ प्लेन में रोमांस करूंगा. 

मैं जब प्लेन में था तो इकोनॉमी क्लास के पैसेंजर्स मेरा ऑटोग्राफ लेने आए थे. प्लेन में मैंने अपना ज्यादातर समय केबिन क्रू एरिया में खड़े रहकर ऑटोग्राफ देने में बिताया. 

ये सोचना ही कितना स्टूपिड है कि में हजारों लोगों के बीच प्लेन में किसी के साथ रोमांस कर रहा था.

ऋतिक से ये भी पूछा गया था कि क्या लिंकअप की खबरों से उनके करीना के रिलेशन बिगड़े थे?

इसपर ऋतिक ने कहा था- नहीं ऐसा नहीं है. वो भी मेरी तरह फिल्म इंडस्ट्री का पार्ट हैं. उन्हें पता है कि ये चीजें कैसे चलती हैं. 

उन्होंने मेरी शादी पर फोन करके बधाई भी दी थी. हम एक दूसरे के साथ बिल्कुल नॉर्मल हैं. हमें साथ काम करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है.