जया-ऐश्वर्या के रिश्तों में क्यों आई खटास? कभी एक्ट्रेस ने बहू को बताया था दोस्त

8 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन पिछले काफी वक्त से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं. दोनों के रिश्ते में तनाव की अफवाहें लगातार आ रही हैं.

जया ने कही थी ये बात

ऐश्वर्या के अपनी सास जया बच्चन संग रिश्ते भी शुरुआत से चर्चा में रहा है. माना जाता रहा है कि दोनों एक दूसरे से उखड़ी रहती हैं. लेकिन एक वक्त था जब जया ने बहू ऐश्वर्या को अपनी सहेली बताया था.

रेडिफ संग एक बातचीत में जया बच्चन ने बहू ऐश्वर्या राय संग अपने बॉन्ड पर बात की थी. उन्होंने कहा था, 'वो मेरी दोस्त हैं. अगर मुझे उनकी कोई बात नहीं पसंद, तो मैं उनके मुंह पर कहती हूं.'

'मैं उनकी पीठ पीछे पॉलिटिक्स नहीं करती हूं. अगर वो मुझसे सहमत नहीं होती हैं तो वो मुझे बोलती हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि मैं ज्यादा ड्रामेटिक हूं.'

'और उन्हें थोड़ा ज्यादा इज्जतदार होना पड़ता है. मैं बूढ़ी हूं न. बस इतना ही.' जया ने ये भी बताया था कि ऐश्वर्या के बिजी शिड्यूल के बीच वो उनके साथ वक्त कैसे बिताती हैं.

जया ने कहा था, 'हमें घर पर बैठकर फालतू बातें करने में मजा आता है. सिर्फ हम दोनों. उनके पास ज्यादा वक्त नहीं होता है. लेकिन जो भी वक्त होता है, हम एन्जॉय करते हैं.'

जया बच्चन ने अपनी बात के अंत में कहा था कि वो ऐश्वर्या के साथ बहुत अच्छा रिश्ता शेयर करती हैं. हालांकि बीते कुछ समय से सास-बहू को एक दूसरे से दूर देखा जा रहा है.