21 Jan 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड के 'बिग बी' अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती है.
शादी से पहले बिग बी और जया बच्चन लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे. उस दौरान जया सुपरस्टार थीं तो वहीं बिग बी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रहे थे.
कई सालों पहले कपल सिमी ग्रेवाल के टॉक-शो पर भी पहुंचा था, जहां उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बातें की थी. सिमी ने जया से पूछा था कि क्या उनकी लव स्टोरी पर पहली नजर में प्यार होने का ठप्पा लगाना सही होगा?
जया ने इसपर शरमाते हुए कहा था कि हां आप ऐसा कह सकते हैं. लेकिन साथ में बैठे बिग बी अपनी पत्नी के जवाब से सहमत नहीं दिखे. उन्होंने जवाब दिया-नहीं.
बिग बी ने आगे समझाया- पहली नजर में प्यार होने का एक अलग मतलब होता है जिसका इस्तेमाल बोलने या लिखने में अब बहुत ही बुरे तरीके से किया जाता है.
'जिससे अब इसका मतलब खत्म हो गया है. इसलिए हम उस श्रेणी में नहीं गिने जाना चाहते.' जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने शादी से पहले एकसाथ कई सारी फिल्में की हैं.
एक डॉक्यूमेंट्री में जया ने खुद कुबूल किया था कि उन्होंने फिल्म 'जंजीर' सिर्फ अमिताभ बच्चन के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए की थी. इसी फिल्म के बाद, दोनों ने एक-दूसरे से शादी रचाई थी. उनकी शादी 3 जून, 1973 को हुई थी.