26 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के फेवरेट कपल रहे हैं. दोनों अक्सर चर्चा में रहते हैं. दोनों के साथ एक्ट्रेस रेखा का नाम भी जुड़ा हुआ है.
अब लेखक और फिल्म इतिहासकार हनीफ जावेरी ने तीनों के बारे में बात की है. मेरी सहेली पॉडकास्ट में हनीफ ने बताया कि कैसे रेखा के अमिताभ की जिंदगी में आने के बाद जया ने उन्हें क्या बड़ी बात कही थी.
हनीफ के मुताबिक, अमिताभ और रेखा का बॉन्ड फिल्म 'दो अनजाने' के दौरान काफी गहरा हो गया था. वो बोले, 'वो बहुत करीब आ गए और मुझे नहीं पता कि उन्हें प्यार कैसे हुआ.'
हालांकि चीजें तब बदल गईं जब 1982 मवं 'कुली' की शूटिंग के दौरान अमिताभ संग हादसा हुआ. जया बच्चन ने उनका पूरा साथ दिया और अस्पताल में उनके पास रहीं.
जावेरी ने कहा, 'होश में आने के बाद अमिताभ ने जया का समर्पण देखा तो उनका प्यार पत्नी की तरफ और बढ़ गया और चीजें बदलने लगीं.'
हालांकि रेखा और अमिताभ के बीच टेंशन बढ़ने लगी थी. तब जया बच्चन ने रेखा को अपने घर लंच पर बुलाया. इस दौरान अमिताभ बच्चन घर पर नहीं थे.
जावेरी के मुताबिक, 'उन्होंने रेखा को अच्छे से खाना खिलाया. खूब बातें कीं. और जब विदा लेने का वक्त आया तो जया ने रेखा को देखा और कहा- अमिताभ मेरे हैं, मेरे थे और मेरे रहेंगे.'
जया बच्चन की बात रेखा को बहुत जोर से लग गई थी. इसका असर भी उनपर गहरा हुआ, जिसकी वजह से उन्होंने अमिताभ और जया की जिंदगी से दूरी बना ली थी.