जब जया बच्चन ने बहू ऐश्वर्या राय संग रिश्ते पर की थी बात, बोलीं- मुंह पर बोलती हूं...

27 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सास बहू की नोकझोंक आपको हर टीवी शो में और घर में देखने को मिलती है. इसी तरह बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेज का भी अपनी सासों से अलग ही रिश्ता है.

जया-ऐश्वर्या का कैसा है रिश्ता?

बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय और उनकी सास जया बच्चन के रिश्ते के चर्चे अक्सर होते हैं. दोनों के बीच अनबन की खबरें भी कई बार आ चुकी हैं. हालांकि जया बच्चन का रिश्ता बहू से एकदम अलग है.

एक इंटरव्यू में जया ने बहू ऐश्वर्या संग बॉन्ड पर बात की थी. उन्होंने कहा, 'वो मेरी दोस्त हैं. अगर मुझे उनकी कोई बात पसंद नहीं आती तो मैं उनके मुंह पर बोलती हूं. पीठ पीछे पॉलिटिक्स नहीं करती.'

'अगर वो मेरी बात से सहमत नहीं होतीं तो अपनी बात रखती हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि मैं थोड़ी ज्यादा ड्रामेटिक हो सकती हूं और उन्हें इज्जत से व्यवहार करना होगा. मैं बढ़ी हूं न, इसलिए.'

'अगर वो मेरी बात से सहमत नहीं होतीं तो अपनी बात रखती हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि मैं थोड़ी ज्यादा ड्रामेटिक हो सकती हूं और उन्हें इज्जत से व्यवहार करना होगा. मैं बढ़ी हूं न, इसलिए.'

इसी बातचीत के दौरान डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला से जया बच्चन ने कहा था कि वो बहू ऐश्वर्या के साथ सख्ती नहीं बरतती हैं. वो अपनी बेटी श्वेता संग स्ट्रिक्ट हैं.

जया ने कहा था, 'सख्त? वो मेरी बेटी नहीं हैं. मेरी बहू हैं. मैं उनके साथ सख्त क्यों होऊंगी? मुझे लगता है उनकी मां ने ये उनके साथ किया होगा. बहू और बेटी में फर्क होता है.'

'मुझे नहीं पता, लेकिन आप ऐसा महसूस नहीं करते कि आप अपने पेरेंट्स की इज्जत न करें. एक बेटी के रूप में आप अपने पेरेंट्स को ग्रांटेड लेते हैं. अपने सास-ससुर के साथ आप ये नहीं कर सकते.'

जया ने ये भी बताया था कि अमिताभ के लिए ऐश्वर्या उनकी बेटी श्वेता की कमी पूरी करती हैं. बिग बी बहू से खुश रहते हैं. उन्हें देखते ही अमिताभ की आंखों में चमक आ जाती है.