जया ने तोड़ दी थी अम‍िताभ रेखा की ऑनस्क्रीन जोड़ी? बोलीं- मुझे क्यों होगी परेशानी

27 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन और रेखा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के चर्चे एक वक्त पर खूब थे. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट थी. दोनों ने कई फिल्मों में संग मिलकर जबरदस्त काम किया था.

अमिताभ-रेखा की जोड़ी थी हिट

लेकिन एक वक्त के बाद अमिताभ और रेखा ने साथ में फिल्में करना बंद कर दिया था. ऐसे में माना गया था कि दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी टूटने के पीछे जया बच्चन हैं.

पीपल मैगजीन संग बातचीत में जया ने इस अफवाह पर लगाम लगाते हुए कहा था कि इसके पीछे बड़ा कारण है. साथ ही उन्होंने अमिताभ और रेखा की जोड़ी को सराहा भी था.

जया ने कहा था, 'मुझे क्यों आपत्ति होगी? लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि ये असल काम से ज्यादा सेंसेशन बटोरने वाली बात है. ये बुरा हुआ क्योंकि लोग उनकी जोड़ी को देखना मिस करेंगे. दोनों को समझ आ गया था कि ये काम से आगे जाएगा.'

यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' में अमिताभ, रेखा और जया के किरदारों के बीच लव ट्रायंगल देखने को मिला था. माना गया था कि तीन के बीच असल जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही चल रहा है.

पति के अफेयर की अफवाह पर जया ने कहा था, 'अगर ऐसा होता तो वो कहीं और होते न? लोग उन्हें ऑनस्क्रीन कपल के रूप में पसंद करते हैं. और ये अच्छी बात है.'

'मीडिया ने उनका नाम उनकी हर हीरोइन के साथ जोड़ा है. मेरी जिंदगी नरक हो जाती अगर मैं इन सारी बातों को सीरियस ले लेती.'

जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की शादी जून 1973 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं- एक्टर अभिषेक बच्चन और लेखक श्वेता बच्चन नंदा.