18 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
जया बच्चन लंबे वक्त से इस बात को जाहिर कर रही हैं कि उन्हें पैपराजी कल्चर पसंद नहीं है. एक्ट्रेस को अक्सर फोटोग्राफर्स पर गुस्सा करते देखाा जाता है.
जया और उनकी बहू ऐश्वर्या राय अपनी पर्सनल जिंदगी को दुनिया की नजरों से दूर रखना पसंद करती हैं. ऐसे में एक वाक्या हुआ था, जिसमें जया बहू के बारे में सवाल सुनकर भड़क गई थीं.
ये बात 2013 की है. जया बच्चन, डायरेक्टर सुभाष घई की पत्नी के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंची थीं. यहां पैपराजी ने बहू ऐश्वर्या राय को लेकर उनसे सवाल किया.
शख्स जया के सामने ऐश्वर्या का नाम ले रहा था. ऐसे में एक्ट्रेस को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा, 'क्या ऐश्वर्या ऐश्वर्या बुला रहे हो. तुम्हारी क्लास में पढ़ती थी?'
पिछली बार जया बच्चन को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देखा गया था. यहां वो अच्छे मूड में नजर आईं. एक्ट्रेस को कैमरा के लिए हंसते देखा गया था.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया संग एक फोटो हाल ही में शेयर की थी. एक्टर ने बताया था कि वो बारिश में किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं.
जया बच्चन को पिछली बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. इसमें उनके साथ रणवीर सिंह, अलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आजमी नजर आई थीं.