जब अमिताभ के ससुर से हुए एक्टर के अफेयर पर सवाल, सुनकर हुए गुस्सा, फिर...

24 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक रहे हैं. 1973 में दोनों की शादी हुई थी, जिसके बाद जया के परिवार की जिंदगी बदल गई.

जया बच्चन के पिता ने बताया

जया के पिता तरुण कुमार भादुड़ी एक पत्रकार हुआ करते थे. उन्होंने 1989 के इलस्ट्रेटेड वीकली में एक आर्टिकल लिख बताया था कि अमिताभ बच्चन संग बेटी की शादी के बाद उनकी जिंदगी कैसे बदल गई.

तरुण ने बताया था कि उन्हें और उनकी पत्नी को अमिताभ बच्चन के सास-ससुर के रूप में जाना जाने लगा था. उनकी शांत जिंदगी लोगों के लिए दिलचस्प चीज बन गई थी.

तरुण ने ये भी बताया था कि कैसे बेटी की शादी के बाद उनके पुराने दोस्त उनके और उनकी पत्नी के साथ और ज्यादा फ्रेंडली हो गए थे. वहीं अजनबी उनसे दोस्ती करना चाहते थे.

उन्होंने कहा था कि उन्हें ढेरों निमंत्रण मिलते थे. उनसे और उनकी पत्नी से अलग-अलग क्लबों के उद्घाटन करवाए जाते और जगह-जगह बुलाया जाता था.

ये सब सिर्फ इसलिए हो रहा था क्योंकि वो अमिताभ बच्चन के सास-ससुर थे. इससे उनकी उपलब्धियों का कोई लेना देना नहीं था. तरुण का कहना था कि बतौर पत्रकार वो इससे खुश नहीं थे, लेकिन बतौर पिता उन्हें ये अच्छा लग रहा था.

लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब तक हाथ से बाहर निकल गई थीं. तरुण ने बताया था कि एक महिलाओं के संगठन ने उन्हें अमिताभ के 'अफेयर्स' के बारे में बात करने के लिए बुलाया था. 

उन्होंने लिखा, 'मुझे अमिताभ के अफेयर्स पर बात करने के लिए बुलाया गया. इससे मुझे बहुत गुस्सा आया था. मैंने उन्हें कहा मैं अपने अफेयर ही नहीं संभाल पा रहा, दूसरों के बारे में क्या कहूं.'

पब्लिक की नजरों में बने रहने और तमाम मुश्किलों का सामना करने के बाद आज भी अमिताभ और जया साथ हैं. दोनों के दो बच्चे हैं- श्वेता और अभिषेक बच्चन, जो अपना नाम कमा चुके हैं.