5 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कबीर बेदी बॉलीवुड से लेकर विदेश तक के हैंडसम हंक रहे हैं. एक जमाने में उनके लुक्स पर फैंस फिदा थे. हालांकि अपने करियर में शोहरत पाने के साथ-साथ जिंदगी में स्ट्रगल भी उन्होंने किया है.
कबीर बेदी ने 2021 में आई अपनी किताब 'स्टोरीज आई मस्ट टेल यू: द इमोशनल लाइफ ऑफ एन एक्टर' में अपने बेटे सिद्धार्थ को खोने और आर्थिक तंगी के बारे में बात की थी.
इसी बारे में आजतक के साथ बातचीत के दौरान कबीर बेदी ने बताया था कि उन्हें आज भी बेटे को बचा न पाने का दुख है. सिद्धार्थ, schizophrenia से पीड़ित थे और उन्होंने 1997 में आत्महत्या कर ली थी.
कबीर ने कहा था, 'मैंने भी जिंदगी में उतार-चढ़ाव देखे हैं, आर्थिक तंगी और गलतियां, जिनके बारे में मैंने अपनी किताब में लिखा है. गलत इन्वेस्टमेंट के चलते मुझे भारी नुकसान हुआ था.'
'ये सब तब हो रहा था जब मेरा बेटा schizophrenia से जूझ रहा था. मैंने अपने बेटे को आत्महत्या करने से रोकने की कोशिश की थी, लेकिन मैं सफल नहीं हो पाया और मुझे इसका पछतावा था.'
'उन दिनों मैं आर्थिक रूप से बेहतर बुरा वक्त झेल रहा था. मैं ऑडिशन के लिए जाता था और मुझे पता नहीं होता था कि क्या करना है. इस वजह से मैंने काफी काम गंवाया. मैं इमोशनली बर्बाद हो चुका था.'
कबीर बेदी ने ये भी बताया था कि सिद्धार्थ बहुत टैलेंटेड लड़का था, जिसे यूएस की प्रतिष्ठित Carnegie Mellon University में दाखिला मिला था. एक्टर ने कहा, 'मैं उसे बचा नहीं पाया और मुझे इसका पछतावा है.'
उन्होंने कहा था, 'मैंने अपनी किताब में सिद्धार्थ के आखिरी महीनों के बारे में लिखा है. एक कहानी है कि एक बाप अपने बेटे को आत्महत्या करने से रोक रहा है. अब आप सोचिए क्या बीती होगी मुझपर. ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी ट्रैजडी है.'
सिद्धार्थ, कबीर बेदी और उनकी पहली पत्नी प्रोतिमा बेदी के बेटे थे. उन्होंने 26 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. एक्ट्रेस पूजा बेदी, सिद्धार्थ की बहन और कबीर बेदी की बेटी हैं.