पहली पत्नी से तलाक के बाद कंगाल हो गए थे एक्टर? Ex वाइफ बोली- उसकी ईगो को दर्द...

27 Jan 2025

Credit: Instagram

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन अपनी दमदार एक्टिंग और फिल्मों से फैंस के दिल पर राज करते हैं. लेकिन फिल्मों के साथ एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.

जब कमल पर भड़कीं एक्स वाइफ

कई साल पहले, एक्टर ने यह दावा करके सुर्खियां बटोरी थीं कि उनकी एक्स वाइफ वाणी से तलाक के बाद वो दिवाल‍िया हो गए थे. 

दरअसल, कमल हासन ने वाणी से साल 1978 में शादी रचाई थी. लेकिन शादी के कुछ साल बाद 1988 में दोनों अलग हो गए थे.

तलाक के बाद कमल हासन ने कंगाल होने की बात कही थी. एक्टर की स्टेटमेंट पर उनकी एक्स वाइफ वाणी ने भी जवाब दिया था. 

Deccan Chronicle को दिए इंटरव्यू में वाणी ने कहा था- हमारा तलाक हो चुका है और मैंने हमेशा कीचड़ उछालने से परहेज किया है, क्योंकि यह एक निजी मामला है.

हम दोनों ही आगे बढ़ चुके हैं. वो एक ऑब्सेस्ड आदमी की तरह बर्ताव क्यों करते हैं?

वाणी ने पति के बयानों पर आगे कहा था- अगर कमल ये दावा करते हैं कि मेरी वजह से वो बैंकरप्ट हो गए हैं, तो लोग कुछ भी समझ सकते हैं. मेरी खामोशी का मतलब ये नहीं है कि ये सब सच है. एलिमनी और तलाक दोनों एक साथ ही चलते हैं.

लेकिन मेरा उन्हें बैंकरप्ट करना बिल्कुल झूठ है. दुनिया की किस अदालत में किसी को बैंकरप्ट करने के लिए एलिमनी की परमिशन दी गई है. जब मुझे ये पता चला था तो मैं हैरान हो गई थी.

जब मैंने शादी खत्म की तो उनकी ईगो को ठेस पहुंची होगी. वो फाइनेंशियल क्राइसिस कहकर बात को खत्म कर सकते थे. 

हमारा रिश्ता 12 साल तक चला था. मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानती हूं. अगर वो नहीं चाहते तो वो किसी भी सवाल का जवाब नहीं देते. 

कमल किसी भी दूसरे इंसान से बेहतर जानते हैं कि कैसे नकली मुस्कुराहट दिखाई जाती है और किसी सिचुएशन से कैसे बाहर निकला जाता है.

बता दें कि वाणी संग तलाक के बाद कमल हासन ने सारिका ठाकुर संग शादी रचाई थी. सारिका से कमल हासन की 2 बेटियां हैं. हालांकि, दूसरी बीवी से भी उनका तलाक हो चुका है.