19 Feb 2025
Credit: Social Media
बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनका नाम इंडस्ट्री के सबसे बड़े फिल्ममेकर की लिस्ट में आता है.
उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती आई हैं और यही वजह है कि हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है. करण जौहर फिल्में प्रोड्यूस करने के अलावा डायरेक्ट भी किया करते हैं.
करण ने पहली बार फिल्म 'कुछ कुछ होता है' डायरेक्ट की थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी लेकिन एक स्टेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
इस बात का खुलासा खुद करण ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म ने बिहार में अच्छा परफॉर्म नहीं किया था. लोग उनकी फिल्म के बदले गोविंदा की फिल्म 'दूल्हे राजा' देखने जा रहे थे.
करण ने बताया, 'एक बार मुझे बिहार के डिस्ट्रीब्यूटर ने कॉल किया. उन्होंने पूछा कि आप करण हो? तो मैंने कहा हां. उन्होंने कहा कि मैं कुछ कुछ होता है फिल्म के बिहार का डिस्ट्रीब्यूटर हूं. मैंने कहा नमस्ते अंकल, कैसी चल रही है फिल्म?'
'मैंने उनसे ऐसे ही पूछ लिया था क्योंकि मुझे लगा वो बोलेंगे कि पिक्चर सुपरहिट चल रही है. उन्होंने कहा बड़ी एवरेज चल रही है. कुछ कुछ होता है की जगह यहां दुल्हे राजा बहुत बड़ी हिट है.'
शायद आप ये बात जानकर दंग रह जाएंगे, मगर 'दुल्हे राजा' और 'कुछ कुछ होता है' की रिलीज में 3 महीने का फर्क था. जहां 'दुल्हे राजा' 10 जुलाई 1998 को रिलीज हुई थी, वहीं 'कुछ कुछ होता है' 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई.
लेकिन इसके बावजूद गोविंदा ने शाहरुख की फिल्म को मात दे दी थी. उस दौर में गोविंदा की फिल्मों का क्रेज काफी हुआ करता था. लोग उनकी फिल्में देखने के लिए थिएटर्स के बाहर लाइन लगाया करते थे.
गोविंदा की फिल्म 'दुल्हे राजा' भी बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग को हर किसी ने पसंद किया था. वहीं शाहरुख-काजोल-रानी मुखर्जी की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' ने भी शानदार कमाई की थी.